पुलिस अभिरक्षा से फरार 50 हजार का ईनामी कुख्यात अपराधी सूरजपाल गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, June 16, 2023

पुलिस अभिरक्षा से फरार 50 हजार का ईनामी कुख्यात अपराधी सूरजपाल गिरफ्तार


लखनऊ (मानवी मीडिया )वर्ष 2013 से थाना कोतवाली जनपद पीलीभीत के मु0अ0सं0 314/13 मे पुलिस अभिरक्षा से फरार रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी सूरजपाल पीलीभीत से गिरफ्तार।

दिनांक 15-06-2023 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को थाना कोतवाली जनपद पीलीभीत में पंजीकृत मु0अ0सं0-314/2013 धारा 223/224/225 ए भादवि में वांछित रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी सूरजपाल को जनपद पीलीभीत से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

सूरजपाल पूत्र बाबूराम निवासी हरिहरपुर घुरा थाना अमरिया,  पीलीभीत।

बरामदगी-

01 अदद आईटेल कीपैड़ फोन ।

350/- रूपये नगद।

गिरफ्तारी का स्थान/दिनंाक व समय:-

राजघाट पार्क के पास थाना कोतवाली जनपद पीलीभीत दिनांकः15-06-2023 समयः 20.05 बजे।

उ0प्र0 एस0टी0एफ0 को विगत काफी दिनांे से फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियो के सक्रिय होकर आपराधिक घटनायें कारित करने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया था, जिनके अनुपालन में श्री अब्दुल कादिर, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ फील्ड़ इकाई, बरेली के पर्यवेक्षण में निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। 

अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि जनपद पीलीभीत से पुलिस अभिरक्षा से फरार रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी सूरजपाल उपरोक्त जनपद पीलीभीत में रोडवेज बस स्टैण्ड के पास मौजूद है। इस सूचना पर फील्ड इकाई बरेली की एक टीम निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह, हे0का0 गिरिजेष पोसवाल, हे0का0 संन्दीप, का0 संजय कुमार व थाना कोतवाली पीलीभीत की एक संयुक्त टीम मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर फरार अभियुक्त सूरजपाल उपरोक्त को आवष्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई ।

पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि वर्ष 2012 मे उसनेे अपने साथियो के साथ एक 05 वर्ष के बच्चे का अपहरण कर पैसा मांगा था जिसमे उसे उसके साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया था। वर्ष 2013 मे न्यायालय मे पेषी पर जाते समय वह पुलिस अभिरक्षा से भाग गया था और बिहार भाग गया था और वहाॅ पर अमन कुमार पुत्र दिनेष कुमार निवासी नया टोला कथरिया, थाना बुद्ध चैक, जिला भागलपुर, बिहार नाम से रहने लगा था और इसी नाम से अपना आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज बनवाये थे। 2 साल बाद वही पर उसने मुन्नी देवी नाम की लड़की से दूसरी शादी कर ली थी। मुन्नी देवी से उसके तलाक हेतु कानूनी कार्यवाही चल रही है जिसकी वजह से वह अपने गाॅव हरहरपुर घुरा जा रहा था। 

 उल्लेखनीय है कि अभियुक्त सूरजपाल पर पुलिस महानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र, बरेली द्वारा रू0 50,000/-रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। 

गिरफ्ताऱ अभियुक्त सूरजपाल को थाना कोतवाली  पीलीभीत में पंजीकृत मु0अ0सं0-314/2013 धारा 223/224/225 ए भादवि में गिरफ्तार कर थाना कोतवाली जनपद पीलीभीत में दाखिल किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

अभियुक्त सूरजपाल का आपराधिक इतिहास:-

1. मु0अ0सं0 469/12 धारा 364ए भादवि थाना बरखेड़ा, जनपद पीलीभीत।

2. मु0अ0सं0 474/12 धारा 307 भादवि थाना बरखेड़ा, जनपद पीलीभीत।

3. मु0अ0सं0 475/12 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना बरखेडा, जनपद पीलीभीत।

4. मु0अ0सं0 587/12 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना बरखेडा, जनपद पीलीभीत।

5. मु0अ0सं0 314/13 धारा 223/224/225ए भादवि थाना कोतवाली, जनपद पीलीभीत।

6. मु0अ0सं0 172/18 धारा 174 ए भादवि थाना कोतवाली, जनपद पीलीभीत।

Post Top Ad