पीएम मोदी के 5000 अरब डॉलर अर्थव्यवस्था के लक्ष्य के लिए विश्वस्तरीय सड़कें जरूरी : गडकरी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, June 2, 2023

पीएम मोदी के 5000 अरब डॉलर अर्थव्यवस्था के लक्ष्य के लिए विश्वस्तरीय सड़कें जरूरी : गडकरी


वडोदरा : (मानवी मीडियाकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना के अनुसार भारत को 5000 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए विश्वस्तरीय मानक की सड़कों की जरूरत है। 

वडोदरा शहर के समीप दुमद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने भरोसा दिया कि वर्ष 2024 तक भारत की सड़कें ‘विश्व मानकों’ के अनुकूल होंगी। 

उन्होंने कहा, ‘‘आप देश के किसी भी हिस्से में जाएंगे आपको अच्छी गुणवत्ता के राष्ट्रीय राजमार्ग मिलेंगे। हमारा देश बदल रहा है। यह हमारे प्रधानमंत्री का सपना है कि भारत को विकसित और आत्मनिर्भर देश बनाए जो अपने गरीब और जरूरतमंद नागरिकों का ध्यान रखे।’’ 

गडकरी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना के तहत भारत को 5000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए जरूरी है कि देश की सड़क अवसंरचना विश्वस्तरीय हो और हम इसे हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।’’ 

बेहतर सड़कों पर जोर देते हुए केंद्रीय मंत्री ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी ने एक बार कहा था कि अमेरिका की सड़के इसलिए अच्छी नहीं हैं कि अमेरिका अमीर है बल्कि अमेरिका इसलिए अमीर है क्योंकि यहां की सड़कें अच्छी हैं। 

Post Top Ad