फरार खनन माफिया हाजी इकबाल पर योगी सरकार का तगड़ा एक्शन, 438 बीघा जमीन कुर्क - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, June 18, 2023

फरार खनन माफिया हाजी इकबाल पर योगी सरकार का तगड़ा एक्शन, 438 बीघा जमीन कुर्क


उत्तर प्रदेश (मानवी मीडिया)  लगातार सरकार द्वारा माफियाओं, अपराधियों व खनन माफियाओं पर एक्शन हो रहा है. इसी कड़ी में सहारनपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. 

यहां पर 13 महीने से फरार चल रहे एक लाख के इनामी हाजी इकबाल पर पुलिस-प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध तरीके से अर्जित की गई उसकी 438 बीघा जमीन को कुर्क कर दिया है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जानकारी सामने आ रही है कि सहारनपुर के मिर्जापूरइ इलाके में हाजी इकबाल द्वारा अवैध कार्यों से अर्जित की गई 438 बीघा जमीन, जिसकी अनुमानित कीमत सैकड़ों करोड़ रुपए बताए जा रही है, 

उसे सहारनपुर की पुलिस प्रशासन की टीम ने आज कुर्क कर लिया है. इससे पहले सहारनपुर के डीएम ने बताया था कि सहारनपुर नोएडा लखनऊ गुरुग्राम और बिहार में हाजी इकबाल और उसके सहयोगियों की करीब 506 करोड़ की 63 संपत्तियां चिह्नित की गई है. हाजी इकबाल पर एक लाख का नाम है और वह पिछले 13 महीने से फरार चल रहा है.

दर्ज हैं तीन दर्जन से अधिक मुकदमे

बता दें कि हाजी इकबाल पर 3 दर्जन से ज्यादा संगीन अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें मुख्य रुप से अवैध खनन और दुष्कर्म जैसे गंभीर मामले हैं. इन्हीं मामलों में हाजी इकबाल के चारों बेटे के साथ ही उसका भाई और बहनोई व उसके नौकर पूर्व में ही जेल जा चुके हैं, लेकिन हाजी इकबाल पूरे 13 महीने से फरार चल रहा है.

300 करोड़ की सम्पत्ति पहले हो चुकी है कुर्क

पूर्व में भी हाजी इकबाल की 300 करोड़ की संपत्तियों को योगी सरकार कुर्क कर चुकी है. कोर्ट द्वारा बार-बार पेश होने के आदेशों को दरकिनार करते हुए हाजी इकबाल लगातार फरार चल रहा है. इसी के चलते हाजी इकबाल पर यह कार्यवाही आज हुई है. 

सबसे पहले टीम हाजी इकबाल की करोड़ों रुपए से बनाई गई ग्लोकल यूनिवर्सिटी पहुंची और वहां पर करीब 270 बीघा जमीन को कुर्क किया और उसके बाद मिर्जापुर क्षेत्र के ही पांच अलग-अलग गांवों में भी इतनी ही जमीन को प्रशासन ने कुर्क कर वहां मुनादी कराई और वहां पर सरकारी बोर्ड भी लगा दिया गया है.

Post Top Ad