भुवनेश्वर (मानवी मीडिया): ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को 3 रेलगाड़ियों में हुई भीषण टक्कर से अभी तक 288 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक हजार से अधिक लोग घायल हैं। बचाव और राहत कार्य के बाद रेलवे ने शनिवार रात में ही पटरियों से अधिकांश मलबा हटा दिया है और ट्रैक को जल्द शुरू करने की कोशिश जारी है। इस हादसो को हुए करीब 40 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है पर अभी तक कई शव ऐसे हैं जिनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
ओडिशा सरकार ने कहा है कि 200 से अधिक शव ऐसे हैं जिनकी अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। हादसे में मारे गए लोगों की तस्वीरें टेबल में रखी गई हैं और लोग उन तस्वीरों के जरिए अपने मृतक परिजनों की पहचान कर रहे हैं। मारे गए बहुत सारे यात्री प्रवासी मजदूर थे, इसलिए उनके परिवार धीरे-धीरे ओडिशा पहुंच रहे हैं।
वहीं जो परिवार फिलहाल ओडिशा में नहीं हैं उनकी मदद के लिए ओडिशा सरकार ने तीन वेबसाइटों पर मृतकों की तस्वीरें अपलोड की हैं। शव तेजी से सड़ रहे हैं, जिससे पहचान करना मुश्किल हो रहा है।