अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में 25 करोड़ लोग शामिल होंगे - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 17, 2023

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में 25 करोड़ लोग शामिल होंगे


असम : (मानवी मीडिया
केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने शनिवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर जनता की शानदार प्रतिक्रिया मिली है और इस साल 21 जून के समारोह में कम से कम 25 करोड़ लोग हिस्सा लेंगे।

सोनोवाल ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि योग दिवस के वैश्विक समारोह का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में करेंगे, जबकि राष्ट्रीय उत्सव का नेतृत्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मध्यप्रदेश के जबलपुर में करेंगे।

पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय एवं आयुष मंत्री सोनोवाल ने कहा कि वर्ष 2014 में उसी स्थान (संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय) से मोदी ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर मनाने का आह्वान किया था। उन्होंने कहा, ‘‘जैसे- जैसे हम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के करीब पहुंच रहे हैं, 

हम योग के जश्न को इस साल एक नए स्तर पर ले जा रहे हैं। यह मानवता को भारत की ओर से महान उपहार है।’’ सोनोवाल ने कहा कि इस साल योग दिवस का आदर्श वाक्य ‘‘वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग’’ है।

Post Top Ad