बनारस- विषाखापट्टनम विशेष गाड़ी का संचलन 22 एवं 29 जून, वृहस्पतिवार को 02 फेरों के लिये बढ़ाया जा रहा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, June 12, 2023

बनारस- विषाखापट्टनम विशेष गाड़ी का संचलन 22 एवं 29 जून, वृहस्पतिवार को 02 फेरों के लिये बढ़ाया जा रहा

 


गोरखपुर, (मानवी मीडिया) रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु पूर्व से चलायी जा रही 08588 विषाखापट्टनम-बनारस साप्ताहिक विषेष गाड़ी का संचलन 21 एवं 28 जून, 2023 दिन बुधवार को तथा 08587 बनारस- विषाखापट्टनम विषेष गाड़ी का संचलन 22 एवं 29 जून, 2023 दिन वृहस्पतिवार को 02 फेरों के लिये बढ़ाया जा रहा है। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।

08588 विषाखापट्टनम-बनारस साप्ताहिक विषेष गाड़ी 21 एवं 28 जून, 2023 दिन बुधवार को विषाखापट्टनम से 12.30 बजे प्रस्थान कर सिम्हाचलम से 12.48 बजे, कोत्तवलसा से 13.15 बजे, विजयनगरम से 13.45 बजे, बोब्बिली से 14.30 बजे, पार्वतीपुरम् से 14.52 बजे, रायगड़ा से 15.45 बजे, मुनिगुड़ा से 16.49 बजे, केसिंगा से 17.42 बजे, टिटलागढ़ से 18.05 बजे, बलांगीर से 19.02 बजे, बरगढ़ रोड से 20.00 बजे, सम्बलपुर से 20.45 बजे, झारसुगुड़ा से 21.55 बजे, राउरकेला से 20.30 बजे, दूसरे दिन हटिया से 02.40 बजे, रांची से 03.00 बजे, मुरी से 04.00 बजे, बरकाकाना से 05.40 बजे, लातेहार से 07.32 बजे, डाल्टनगंज से 08.32 बजे, गढ़वारोड से 09.30 बजे, डेहरीआनसोन से 11.22 बजे, सासाराम से 11.40 बजे, भबुआ रोड से 12.12 बजे, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. से 13.40 बजे तथा वाराणसी से 16.15  बजे छूटकर बनारस 16.30 बजे पहुॅचेगी।

वापसी यात्रा में 08587 बनारस-विषाखापट्टनम साप्ताहिक विषेष गाड़ी 22 एवं 29 जून, 2023 दिन वृहस्पतिवार को बनारस से 18.00 बजे प्रस्थान कर वाराणसी से 18.15 बजे, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. से 19.10 बजे, भबुआ से 20.02 बजे, सासाराम से 20.47 बजे, डेहरीआनसोन से 21.07 बजे, गढ़वारोड से 23.20 बजे, डाल्टनगंज से 23.57 बजे, दूसरे दिन लातेहार से 01.02 बजे, बरकाकाना से 03.20 बजे, मुरी से 04.25 बजे, रांची से 05.20 बजे, हटिया से 05.40 बजे, राउरकेला से 09.05 बजे, झारसुगुड़ा से 10.25 बजे, सम्बलपुर से 11.05 बजे, बरगढ़ रोड से 11.47 बजे, बलांगीर से 12.47 बजे, टिटलागढ़ से 13.55 बजे, केसिंगा से 14.17 बजे, मुनिगुड़ा से 15.22 बजे, रायगढ़ से 17.15 बजे, पार्वतीपुरम से 17.54 बजे, बोब्बिली से 18.16 बजे, विजयनगरम से 19.00 बजे, कोत्तवलसा से 19.28 बजे तथा सिम्हाचलम से 19.28 बजे छूटकर विषाखापट्टनम 20.30 बजे पहुॅचेगी।

इस गाड़ी में एस.एल.आर./डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 12, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेगे।

Post Top Ad