अस्‍पताल में लगी भीषण आग, फायर व‍िभाग ने बचाईं 20 नवजातों की जिंदगियां - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, June 9, 2023

अस्‍पताल में लगी भीषण आग, फायर व‍िभाग ने बचाईं 20 नवजातों की जिंदगियां


 नई दिल्ली (मानवी मीडिया): दिल्ली वैशाली कालोनी में नवजात शिशुओं के अस्पताल में आग लग गई। मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां मौजूद हैं। सभी 20 नवजात शिशुओं को दिल्ली अग्निशमन सेवा द्वारा सुरक्षित रूप से बचाया गया और पास के अस्पतालों में शिफ्ट कराया गया।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार यह मामला शुक्रवार सुबह करीब डेढ़ बजे तड़के का है। ज‍िस भी शख्‍स को दमकल विभाग के कर्मचारियों के बहादुरी के बारे में पता चला वह उनके हौसलों को सलाम कर रहा है। वहीं नवजातों के माता-पिता भी दमकल व‍िभाग का शुक्र‍िया अदा कर रहे हैं।

फायर व‍िभाग के अनुसार, आग बिल्डिंग के बेसमेंट की दुकानों से लगी जो फर्नीचर आद‍ि की थी। बेसमेंट में 180 सक्‍वायर यार्ड है। इस ब‍िल्‍ड‍िंग में बेसमेंट, ग्राउंड के अलावा तीन मंजिला है। अस्पताल पहली मंजिल पर है। सूचना म‍िलने के बाद फायर व‍िभाग की गाड़‍ियां मौके पर पहुंच गई और कुल 20 नवजात शिशुओं को बचाया गया है।

बताया जा रहा है क‍ि बचाए गए 20 नवजातों में से 13 को आर्य अस्पताल जनकपुरी में भर्ती कराया गया है। 2 को द्वारका मोड़ नवजात शिशु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 2 नवजातों को जेके अस्पताल जनकपुरी में, 3 नवजात शिशु को वैशाली के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है क‍ि कुछ नवजातों को अस्‍पताल से छुट्टी मिल गई है।

Post Top Ad