लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर मायावती का बड़ा प्लान, संगठन में बड़े बदलाव के दिए संकेत - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, June 21, 2023

लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर मायावती का बड़ा प्लान, संगठन में बड़े बदलाव के दिए संकेत


उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हैं और जनता को लुभाने के लिए एड़ी-चोटी की जोर लगा रहे हैं. वहीं यूपी में बसपा भी नई रणनीति के साथ लोकसभा चुनाव-2024 में उतरने की तैयारी में है. 

इसको लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती लगातार बैठकें कर रही हैं. बुधवार को भी उन्होंने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और चुनाव सम्बंधी जरूरी दिशा-निर्देश दिए. इस मौके पर मायावती ने संगठन में बदलाव को लेकर बड़े संकेत दिए हैं. इसी के साथ बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के निर्देश भी दिए हैं.

पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा “मजबूती से लगो”

सूत्रों के मुताबिक ये बैठक करीब एक घंटे चली. इस दौरान बसपा सुप्रीमो ने 2024 लोक सभा चुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. 

बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ स्थित राज्य कार्यालय पर स्टेट, मंडल एवं जिला कमेटी के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली. इस मौके पर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में सभी को मजबूती से लग जाना है.

भाजपा बंटा रही है लोगों का ध्यान

मायावती ने कहा कि यूपी के करोड़ों लोगों के जीवन में महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न, बिजली, पानी, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं है. इसी के साथ भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि इन कमियों से लोगों का ध्यान बांटने के लिए भाजपा की सरकारें जातिवादी, सांप्रदायिक व धार्मिक विवादों को जानबूझकर पूरी छूट दे रही है. 

वह बोलीं कि इसी से देश की प्रगति प्रभावित हो रही है. उन्होंने देश की आर्थिक स्थिति को लेकर कहा कि, देश का निर्यात घटने के कारण व्यापारी घाटा पिछले पांच महीने के निचले स्तर पर पहुंचना सभी के लिए चिंतनीय है.

Post Top Ad