लखनऊ (मानवी मीडिया)राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (फील्ड ऑपरेशंस डिवीज़न) द्वारा आज दिनांक -29 जून 2023 को भारतीय सांख्यिकी के जनक (दिवंगत) प्रोफेसर प्रशांत चन्द्र महानलोबिस से प्रेरणा लेने के लिये 29 जून को उनके जन्मदिवस पर लोगों विशेषकर युवा पीढ़ी के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए एवं सामाजिक आर्थिक नियोजन और नीति निर्माण में सांख्यिकी की भूमिका के बारे में प्रकाश डालने हेतु 17 वें सांख्यिकी दिवस का आयोजन आंचलिक विज्ञान केंद्र , अलीगंज , लखनऊ में सभा का आयोजित किया गया | इस 17 वें सांख्यिकी दिवस हेतु मंत्रालय द्वारा प्रत्येक वर्ष सांख्यिकी दिवस पर ध्यान केन्द्रित करने हेतु के लिये एक थीम तय की जाती है , इस वर्ष की थीम “सतत विकास लक्ष्यों की निगरानी के लिये राज्य संकेतक ढांचे को राष्ट्रीय ढांचे के साथ संरेखण करना “ है |
सभा में भारत सरकार राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (फील्ड ऑपरेशंस डिवीज़न) से रजनीश माथुर, उप-महानिदेशक, राज्य राजधानी क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ ने कार्यक्रम को आरम्भ करते हुये सभा में उपस्थित सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया एवं मंत्रालय के ढांचे एवं उनकी गतविधियों से सभी को अवगत कराया | कार्यक्रम के मुख्य अथिति डॉ मनोज कुमार अग्रवाल , प्रोफेसर लखनऊ विश्वविद्यालय ने इस वर्ष की थीम “सतत विकास लक्ष्यों की निगरानी के लिये राज्य संकेतक ढांचे को राष्ट्रीय ढांचे के साथ संरेखण करना” पर विशेष प्रकाश डालते हुये आकड़ों के महत्व पर प्रकाश डाला |