गोरखपुर :(मानवी मीडिया) एडीजी अखिल कुमार के ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान को लखनऊ सहित सूबे के 17 जिलों में चलाए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। ऑनलाइन मीटिंग में सीएम की हरी झंडी के बाद लखनऊ समेत कई जिले के अफसरों ने एडीजी से संपर्क भी किया है।
खबर है कि छह जून तक लखनऊ में भी हर घर कैमरा अभियान की शुरुआत हो जाएगी। लखनऊ पुलिस भी गोरखपुर की तरह ही व्यापार मंडल, प्रतिनिधियों, जन प्रतिनिधियों और पंचायती राज संस्थाओं से मदद लेकर कैमरा लगवाएगी।
जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर शहर में 138 चिन्हित स्थानों पर 487 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के 393 ग्राम पंचायतों में 1276 कैमरे लगाए गए हैं। इसी तरह सांसद और विधायक कोटे से 275 स्थानों पर 951 कैमरे लगाए जा चुके हैं। एडीजी अखिल कुमार ने गोरखपुर में इसकी शुरुआत की और फिर कैमरा लगाने वाले को त्रिनेत्र मित्र का प्रशस्ति प्रमाणपत्र भी दिया।