लाइक्स-कमेंट्स ने बना दिया बीमार : डिप्रेशन में चली गई 16 साल की लड़की - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, June 18, 2023

लाइक्स-कमेंट्स ने बना दिया बीमार : डिप्रेशन में चली गई 16 साल की लड़की


बदायूं : (मानवी मीडियाआवास विकास कॉलोनी निवासी 16 साल की लड़की सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय रहती है। वह रोजाना ही अपना कोई न कोई वीडियो को सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपलोड करती थी। 

वीडियो पर मिलने लाइक्स और कमेंट्स को देखकर खुश होती थी। अचानक वह अवसाद का शिकार हो गई। परिजन हैरान हो गए। वजह तलाशी तो पता चला कि उसके वीडियो पर ज्यादातर कमेंट्स उसका मेकअप ठीक न होने के आ रहे थे।

उसकी फ्रेंड लिस्ट में शामिल कुछ लोग कमेंट्स बॉक्स में उसके सुंदर न दिखने की बात लिख देते थे। इससे वह मानसिक तनाव में रहने लगी। परिजनों ने उसे मनोचिकित्सक को दिखाया तो उन्होंने बताया कि वह बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर की शिकार हो गई है। 

कई महीने इलाज और काउंसलिंग के बाद वह सामान्य हो पाई। यही स्थिति नेकपुर के एक युवक की हुई। उसके वीडियो पर कुछ ऐसे कमेंट्स आए, जिन्हें पढ़ने के बाद उसने यह मान लिया कि वह वीडियो के माध्यम से मशहूर नहीं हो पाएगा। खुद पर से ही उसका भरोसा उठ गया।

फेमस होने के लिए करते हैं जतन 

दरअसल, इंटरनेट के दौर में कई सोशल साइट्स ऐसी हैं, जिन पर युवा रील, वीडियो अपलोड कर फेमस होने के लिए तमाम जतन करते हैं। खुद को सुंदर, आकर्षक और चुस्त-दुरुस्त दिखाने के लिए अपना रूटीन भी बदल लेते हैं। 

उनका अधिकतर समय मेकअप और मोबाइल में गुजरता है। लड़के जिम में पसीना बहाते हैं। उनका यही शौक उन्हें बीमार बना रहा है। हद से ज्यादा जतन मानसिक अवसाद पैदा करता है।

Post Top Ad