लखनऊ: (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के परिवहन निगम के वरिष्ठ स्तर के अधिकारियों ने आज फील्ड में जाकर बसों में यात्रा करते हुए यात्रियों से फीडबैक लिया। 12 जून 2023 को ए०सी० बसों की चेकिंग के सम्बन्ध में प्रकाशित वातानुकूलित बसों के स्तरीय रख-रखाव न होने के सम्बन्ध में प्रकाशित समाचारों को संज्ञान में लेते हुये प्रबन्ध निदेशक उत्तर प्रदेश उक्त निर्देश उन्होंने दिए ।
परिवहन निगम के अधिकारियों द्वारा किए गए निरीक्षण में सभी बसों में कूलिंग (20 से 24 डिग्री के मध्य) संतोषजनक पायी गयी तथा यात्रियों ने दी जा रही सेवाओं पर संतुष्टि व्यक्त की। बसों के अन्दर की सफाई ठीक पायी गई।कतिपय बसों में कुछ कमियाँ पायी गयी जैसे कुछ कोच फैन कार्यरत नहीं पाये गये. कुछ बसों में पर्दे नहीं लगे थे तथा आपातकालीन द्वार सील नहीं होने के कारण गर्म हवा आ रही थी।
परिवहन मंत्री ने निरीक्षण के पश्चात सम्बन्धित अधिकारियों को उक्त कमियों को दिनांक 15 जून 2023 तक दूर कराने हेतु समस्त सेवा प्रबन्धकों एवं सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धकों को बसों में लगे वातानुकून संयंत्र के मेन्टेनेन्स कराने, सभी कोच फैन कार्यरत कराने, वातानुकूलित बसों में लगे पर्दाे को ठीक कराने एवं यात्री कोख को एयर टाईट कराने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्रों को यह भी निर्देशित किया कि वातानुकूलित बसों की सफाई की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।