आगरा में अस्पतालों को लेकर फर्जीवाड़े का खुलासा, 15 डॉक्टरों के नाम पर रजिस्टर्ड मिले 449 हॉस्पिटल और पैथॉलजी लैब - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, June 21, 2023

आगरा में अस्पतालों को लेकर फर्जीवाड़े का खुलासा, 15 डॉक्टरों के नाम पर रजिस्टर्ड मिले 449 हॉस्पिटल और पैथॉलजी लैब


उत्तर प्रदेश  (मानवी मीडियाआगरा जिले से अस्पतालों को लेकर फर्जीवाड़े से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक यहां एक डॉक्टर के नाम से कई अस्पतालों के रजिस्ट्रेशन होने के मामले में खुलासा होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में ऐसे ही 15 डॉक्टर चिह्नित किए हैं, जिनके नाम से आगरा सहित आस-पास के जिलों में 449 अस्पताल और पैथॉलजी लैब रजिस्टर्ड मिले हैं. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने अब इसको लेकर जांच बिठा दी है.

लाइसेंस नवीनीकरण के दौरान हुआ खुलासा

सूत्रों के मुताबिक यूपी के आगरा जिले में पंजीकृत 1269 चिकित्सकीय संस्थानों का साल 2023-24 के लिए ऑनलाइन लाइसेंस नवीनीकरण को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान जब 15 डॉक्टरों के नाम से 449 अस्पताल और पैथोलॉजी रजिस्ट्रेशन की जानकारी सामने आई तो पूरे स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया. 

इसके बाद जब और जानकारी जुटाई गई तो मालूम हुआ कि, यह सभी संस्थान आगरा, मथुरा से लेकर फिरोजाबाद, अलीगढ़, एटा, हाथरस, मैनपुरी, इटावा, मेरठ और कानपुर समेत कई जिलों में स्थित हैं. सबसे बड़ी बात कि ये सभी डाक्टर इन अस्पतालों में पूर्णकालिक सेवाएं देना भी दर्शा रहे हैं. जबकि स्वास्थ्य विभाग के नियमों के मुताबिक एक डॉक्टर एक ही अस्पताल में पूर्णकालिक सेवाएं दे सकता है.

एक डॉक्टर के नाम दर्ज हैं 65 अस्पताल

इस पूरे मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जब आगे जांच की तो मालूम हुआ कि डॉ. मनीष कुमार वार्ष्णेय के नाम से 65 अस्पताल पंजीकृत हैं. केवल आगरा में ही इस नाम से 7 अस्पताल चल रहे हैं. ठीक इसी तरह डॉ. राकेश कुमार के नाम से 52 अस्पताल पंजीकृत पाए गए हैं. इनमें से पांच आगरा में ही हैं. 

इसी के साथ डॉक्टर अशोक कुमार के नाम भी 37 अस्पताल रजिस्टर्ड मिले हैं, जो कि इनमें से 6 तो आगरा में ही संचालित हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग की टीम आगे की जांच कर रही है

Post Top Ad