बहादुरगढ़(मानवी मीडिया)- 11 जून केएमपी मांडोठी टोल प्लाजा बहादुरगढ़ हरियाणा में जनता संसद का आयोजन हुआ। वहीं खाप प्रतिनिधियों की जनता संसद ने 14 जून को हरियाणा बंद का ऐलान कर दिया है। इस दौरान हरियाणा में रोड व ट्रेनों के अलावा दिल्ली को दूध-सब्जी की सप्लाई भी बंद कर दी जाएगी। उन्होंने बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग की है।
जनता संसद के आयोजक और भारत भूमि बचाओ संगर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश दलाल ने निमंत्रण के लिए दिल्ली, हरियाणा पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात इत्यादि राज्यो का दौरा किया था। आज इन सभी प्रांतों के किसानों और खाप चौधरियों ने जनता संसद में हिस्सा लिया। सभी प्रांतों के खाप चौधरी बड़ी तादाद में शामिल हुए। आज की जनता संसद की अध्यक्षता दलाल खाप 84 के प्रधान भूप सिंह दलाल के अतिरिक्त एक अध्यक्ष मंडल ने की। इसमें दिल्ली से पालम 360 के प्रधान सुरेंद्र सिंह सोलंकी राजस्थान से दिलीप सिंह छिपी पंजाब से सरदार बलबीर सिंह और गुजरात से नारायण भाई चौधरी अध्यक्ष मंडल में शामिल थे सभी खाप चौधरियों ने रमेश दलाल के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए 25 सूत्रीय मांग पत्र सरकार के सामने रखा है जिसको तीन भागों में बांटा जा सकता है।
कानून के जानकार मानते हैं कि यदि कोर्ट ने कुश्ती कोच के इस बयान को संज्ञान में लिया तो बृजभूषण गहरी परेशानी में फंस सकते हैं। इसी बीच हरियाणा की एक किसान पंचायत में किसानों और खापों ने उनकी गिरफ्तारी न होने पर 14 जून को हरियाणा बंद करने का आह्वान कर दिया है। इससे पूर्वांचल के इस कद्दावर नेता के साथ-साथ भाजपा की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं।
दिल्ली पुलिस ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण पर आरोप लगाने वाली 2 महिला पहलवानों से यौन शोषण के फोटो और ऑडियो-वीडियो सबूत मांगे हैं। दिल्ली पुलिस को इस केस में 15 जून तक कोर्ट में चार्जशीट पेश करनी है।