नकल करने वाले को सात और सॉल्वर गैंग को 14 साल की सजा दिलाने की तैयारी में योगी सरकार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, June 11, 2023

नकल करने वाले को सात और सॉल्वर गैंग को 14 साल की सजा दिलाने की तैयारी में योगी सरकार


लखनऊ : (मानवी मीडिया)  मेधावी विद्यार्थियों की मेधा के साथ खिलवाड़ करने वालों की अब खैर नहीं है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब ऐसा मसौदा तैयार कर रही है जो नकल माफियाओं के खिलाफ काले पानी की सजा से कम नहीं होगा। नकल करने वालों के साथ नकल कराने वाले अब बक्शे नहीं जायेंगे। सॉल्वर गैंग को सीधे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए सरकार जल्द ही कानून बनाने वाली है।

दरअसल, परीक्षा देते समय यदि कोई स्टूडेंट नकल करते पकड़ा जायेगा तो उसको सात साल की सजा और पांच लाख के जुर्माने की सजा का प्रवधान करने की तैयारी है। वहीं इतनी ही सजा और जुर्माना उन लोगों को भी दिया जायेगा, जो किसी को नकल कराते पकड़े जायेंगे।

इसके अलावा नकल के लिए अनुचित साधनों की व्यवस्था करने वाली संस्था,कोचिंग सेंटर के संचालकों को 14 साल की सजा और 25 लाख रुपये जुर्माना लगाया जायेगा। बताया जा रहा है कि सॉल्वर गैंग पर नकेल कसने के लिए इस तरह का सख्त कानून बनाये जाने पर विचार चल रहा है।

Post Top Ad