यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी, 14624 हुए शॉर्टलिस्ट - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, June 12, 2023

यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी, 14624 हुए शॉर्टलिस्ट


(मानवी मीडिया) : 
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इसकी परीक्षा 28 को हुई थी. UPSC प्रीलिम्स परीक्षा में करीब 11 लाख 50 उम्मीदवार शामिल हुए थे जिसमें से 14 हजार 624 अभ्यार्थियों को सेलेक्ट किया गया है. यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. यूपीएससी ने सोमवार को एक आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले इन उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है.

यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 2023 पास करने वाले कैंडिडेट़्स अब मेन्स परीक्षा में बैठेंगे. इसके लिए उन्हें फॉर्म भरना होगा. यूपीएसी मेन्स अप्लीकेशन प्रोसेस जल्द ही शुरू होगा. परीक्षा के नियमों के मुताबिक, इन सभी उम्मीदवारों को सिविल सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2023 के लिए विस्तृत आवेदन प्रपत्र क  फिर से आवेदन करना है. 

उम्मीदवारों को आगे की जानकारी देते हुए यूपीएससी ने बताया कि डीएएफ क को भरने और जमा करने की तारीखों और इससे संबंधित महत्वपूर्ण अनुदेशों की घोषणा, आयोग की वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी.

आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी पूरी जानकारी

यूपीएससी के मुताबिक उम्मीदवारों को यह भी जानकारी दी कि सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2023 के अंक, कटऑफ अंक और उत्तर कुंजी, सिविल सेवा परीक्षा 2023 की अंतिम परिणाम की घोषणा के बाद ही आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे.

हेल्पलाइन नंबर जारी

संघ लोक सेवा आयोग का अपने परिसर, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली में परीक्षा हॉल भवन के पास एक सुविधा केन्द्र है. उम्मीदवार, उपर्युक्त परीक्षा के संबंध में अपने परिणाम के बारे में कोई भी जानकारी या स्पष्टीकरण इस सुविधा केन्द्र से व्यक्तिगत रूप से हासिल कर सकते हैं. संघ लोक सेवा आयोग के मुताबिक इसके अलावा उम्मीदवार टेलीफोन नंबर 011-23385271, 011-23098543 या 011-23381125 पर सभी कार्य दिवसों के दौरान प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे के बीच प्राप्त कर सकते हैं.

Post Top Ad