(मानवी मीडिया) : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इसकी परीक्षा 28 को हुई थी. UPSC प्रीलिम्स परीक्षा में करीब 11 लाख 50 उम्मीदवार शामिल हुए थे जिसमें से 14 हजार 624 अभ्यार्थियों को सेलेक्ट किया गया है. यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. यूपीएससी ने सोमवार को एक आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले इन उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है.
यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 2023 पास करने वाले कैंडिडेट़्स अब मेन्स परीक्षा में बैठेंगे. इसके लिए उन्हें फॉर्म भरना होगा. यूपीएसी मेन्स अप्लीकेशन प्रोसेस जल्द ही शुरू होगा. परीक्षा के नियमों के मुताबिक, इन सभी उम्मीदवारों को सिविल सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2023 के लिए विस्तृत आवेदन प्रपत्र क फिर से आवेदन करना है.
उम्मीदवारों को आगे की जानकारी देते हुए यूपीएससी ने बताया कि डीएएफ क को भरने और जमा करने की तारीखों और इससे संबंधित महत्वपूर्ण अनुदेशों की घोषणा, आयोग की वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी.