लखनऊ (मानवी मीडिया)एन0सी0आर0 क्षेत्र में ट्रकों से मोबाइल चोरी कर अगरतला, त्रिपुरा के रास्ते बॉग्लादेश तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाष, गैंग के सरगना सहित 05 सदस्योें को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के 100 अदद मोबाइल बरामद।
दिनांक 12-06-2023 को एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को ट्रक चालक की मिली भगत से एन0सी0आर0 क्षेत्र में ट्रकों से मोबाइल चोरी कर अगरतला, त्रिपुरा के रास्ते बॉग्लादेष तस्करी करने वाले गैंग का पर्दाफाष कर गिरोह के सरगना सहित 05 सदस्योें को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 100 अदद मोबाइल ओप्पो/रियल-मी बरामद करने मेें सफलता प्राप्त हुई ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1- हर्श बंसल पुत्र नरेष बंसल निवासी मनिया थाना मनिया धौलपुर, राजस्थान ।
2- अनिल कुमार पुत्र रामब्रेस सिंह निवासी नंगला तारा सिंह थाना सिकन्द्राराऊ हाथरस।
3- अंषु पुत्र रामब्रेस सिंह निवासी नंगला तारा सिंह थाना सिकन्द्राराऊ हाथरस।
4- केषव पुत्र रवि करन निवासी नगरिया थाना गौंडा जनपद अलीगढ।
5- राजीव उर्फ राजवीर पुत्र ब्रहम देव निवासी ग्राम बम्बीरपुर थाना अतरौली अलीगढ।
*अभियुक्तगण से हुई बरामदगीः
1- 100 अदद मोबाइल (ओप्पो/रियल-मी)
2- 9500/- रूपये नकद।
3- 01 अदद गाड़ी हुण्डई ओरा
4- 01 अदद गाड़ी हुण्डई वर्ना।
5- 05 अदद मोबाइल (जामा तलाषी के)
*घटनास्थल एवं समयः
तिलपता गोल चक्कर से ग्रेटर नोएडा जाने वाले मार्ग के पास, थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर क्षेत्र। समयः लगभग 18.05 बजे।
विगत काफी समय से एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेष को दिल्ली एवं एन0सी0आर0 क्षेत्र में विभिन्न लॉजिस्टिक सेन्टरों पर माल ढ़ोने वाले ट्रान्सपोर्टरों के यहॉ ड्राईवर रखवाकर ऐसेे ड्राईवरों के साथ मिलकर सामान चोरी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने के सम्बन्ध में सूचनाऐं प्राप्त हो रही थी। यह भी सूचना प्राप्त हुई थी कि इस प्रकार चोरी किये गये मोबइल व अन्य इलेक्ट्रानिक सामान को विधि विरूद्ध तरीके से अगरतला के रास्ते बॉग्लादेष भेजा जा रहा है। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एंव कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया था। इसी क्रम में श्री राज कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 नोएडा के पर्यवेक्षण में टीमों का गठन कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। इस हेतु एस0टी0एफ0 गौतमबुद्धनगर एवं एस0टी0एफ0 आगरा की यूनिट द्वारा अभिसूचना संकलन हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया था।
दिनंाक 12-06-2023 को एस0टी0एफ0 नोएडा टीम एवं एस0टी0एफ आगरा यूनिट को अभिसूचना संकलन के दौरान मुखबिर एवं विस्वसनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ कि दिल्ली, एन0सी0आर0 क्षेत्र में एक गिरोह द्वारा अपराधिक शडयंत्र रचकर ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के थाना सूरजपुर में सक्रिय होकर विभिन्न लॉजिस्टिक सेन्टरों पर माल ढोने वाले ट्रान्सपोर्टरोें के यहॉ चालक रखवाकर ऐसेे चालक के साथ मिलकर सामान चोरी किया गया है। इस प्रकार चोरी किये गये माल को बेचने के लिए गैंग के सदस्य ग्रेटर नोएडा में मौजूद हैं। इस सूचना को विकसित करने के उपरान्त गन्तव्य स्थान पर पहॅुचकर थाना सूरजपुर पुलिस को साथ लेकर आवष्यक बल प्रयोग कर उपरोक्त अभियुक्तों को तिलपता गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई ।
गिरफ्तार अभियुक्त अंषु एवं अनिल कुमार ने पूछताछ में बताया कि वह पेषे से ट्रक चालक हैं। विगत दिनोें चोरी करने वाले गिरोह के सदस्योें के संपर्क में आ गये एवं प्रलोभन वष उनके साथ काम करने लगे। गिरफ्तार अभियुक्तों ने संयुक्त रूप से बताया कि जीतू उर्फ जितेन्द्र व अन्य सदस्य ग्रेटर नोएडा के विभिन्न मोबाइल कम्पनियो के ट्रान्सपोर्टर, के पास घूम-घूम कर ड्राइवरों से दोस्ती करता है तथा इन्हीं चालकों के माध्यम से अपने साथियों को ट्रको पर ड्राईवर रखवा देता है और फिर उनके साथ मिलकर, ट्रको में चोरी की वारदात करते हैं। इस गैंग के सदस्य लॉजिस्टिक कम्पनी द्वारा प्रयोग की जाने वाली अधिकृत मैग्नेटिक सील को खोलने के लिए एक डिवाईस का प्रयोग करते हैं तथा ट्रक में घुसकर चोरी कर लेते है, उसके पष्चात उसी डिवाईस से ही सील को पुनः लगा देते है, जिससे वेयर हाउस/लॉजिस्टिक कम्पनी को सील खुलने की जानकारी नहीं हो पाती है तथा माल चोरी होने की जानकारी भी देरी से हो पाती है।
दिनंाक 15-05-2023 को अंषु द्वारा मलकपुर थाना क्षेत्र सूरजपुर स्थित षैडोफैक्स कम्पनी में सांठगांठ करके अनिल कुमार को इस कम्पनी में कार्यरत ट्रान्सपोर्टर के ट्रक पर ड्राईवर रखवा दिया था। उल्लेखनीय है कि षैडोफैक्स कम्पनी मिल्कपुर, सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर जो सैमसंग कम्पनी के लिए लॉजिस्टिक का काम करती है। दिनांक 24 मई 2023 की रात्रि में चालक अनिल कुमार, सैमसंग कम्पनी के मोबाइल का ट्रक लेकर विलासपुर गुरूग्राम हरियाणा के लिए गाड़ी को निकाला, रास्ते में उसने ट्रक रोक दिया तथा ट्रक में लगी मैग्नेटिक सील को हटाकर जीतू उर्फ जितेन्द्र, अंषु, केषव, हर्श आदि ने सैमसंग कम्पनी के 280 मोबाइल निकाल लिये और फिर सील को वापस उसी तरह से लगा दिये। विलासपुर वेयर हाउस में गाड़ी खडे़ करके गाड़ी चालक अनिल भी गायब हो गया था। हर्श बंसल ने चोरी किये गये 280 मोबाइल को अपने परिचित गुजरात निवासी कासिम को बेच दिया तथा उसके कहने पर रामसन्स कारगो करोल बाग दिल्ली पहॅुचा दिया जहॉ से कासिम ने रामसंस कारगो के माध्यम से एयर कॉरगो द्वारा अगरतला त्रिपुरा निवासी आमिर हुसैन को अगरतला भेज दिया। इन सभी मोबाइलों को आमिर हुसैन ने कैरियर के माध्यम से तस्करी के जरिये बॉग्लादेष भिजवा दिया। कासिम ने हर्श बंसल को हवाला के माध्यम से करोलबाग दिल्ली में रू0 19,60,000/- दिलवा दिया, जो अभियुक्तों द्वारा आपस में बांट लिये गये।
गिरफ्तार अभियुक्त राजीव ने पूछताछ पर बताया कि उसकी उम्र लगभग 27 साल है और वह कक्षा-8 पास है। बताया कि अभिशेक गिरि निवासी लोहागढ़ जनपद अलीगढ़ ने अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर ल्न्छज्।प् इन्टरनेषनल सप्लाई चैन मैनेजमेंन्ट के ट्रान्सपोर्ट से 980 ओप्पो/रियल-मी मोबाइल चोरी कर लिए थे, इस घटना का मुकदमा थाना चितरंजन पार्क, दिल्ली पर मु0अ0सं0 165/23 धारा 379 भादवि दर्ज है। बरामद मोबाइलों को भी ये लोग कासिम के माध्यम से बॉग्लादेष सप्लाई कराने के फिराक में थे। इन्हीं 980 मोबाइल में से 100 मोबाइल बरामद हुए हैं। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त अभियुक्तों की अपराधिक गतिविधियों के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त केषव, उक्त के विरूद्व निम्न अभियोग का पंजीकृत होना ज्ञात हुआ हैः-
1- मु0अ0सं0 121/17 धारा 3/4 दहेज अधिनियम एवं 498ए भादवि थाना गौंडा, अलीगढ़।
2- मु0अ0सं0 68/2020 धारा 147/148/323/352/452/504/5063 भादवि गौंडा अलीगढ़।
3- मु0अ0सं0 572/2020 धारा 379/420 भादवि थाना इग्लास, अलीगढ़।
4- मु0अ0सं0 27/23 धारा 174ए भादवि थाना इग्लास, अलीगढ़।
5- मु0अ0सं0 294/23 धारा 406/120बी भादवि थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर।
6- मु0अ0सं0 322/23 धारा 411/414 भादवि थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर।
अभियुक्त राजीव उर्फ राजवीर, उक्त के विरूद्व निम्न अभियोग का पंजीकृत होना ज्ञात हुआ हैः-
1- मु0अ0सं0 165/23 धारा 379 भादवि थाना-चितरंजन पार्क, दिल्ली।
2- मु0अ0सं0 322/23 411/414 भादवि, थाना-सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर पर मु0अ0सं0 322/23 धारा 411/414 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया है एवं पूर्व से पंजीकृत एवं मु0अ0सं0 294/2023 धारा 406/120बी भादवि में भी अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।