लखनऊ (मानवी मीडिया)विभिन्न मोबाइल APPS के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्र लाभार्थियों का डेटा प्राप्त कर प्रधानमंत्री आवास दिलाने का प्रलोभन देकर सैकड़ों लोगों से ठगी करने वाले संगठित गिरोह के मास्टरमाइंड सहित 02 अभियुक्त कानपुर देहात से गिरफ्तार।*
एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को दिनांकः 31-05-2023 को विभिन्न मोबाइल APPS के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्र लाभार्थियों का डेटा प्राप्त कर प्रधानमंत्री आवास दिलाने का प्रलोभन देकर सैकड़ों लोगों से ठगी करने वाले संगठित गिरोह के मास्टरमाइंड सहित 02 अभियुक्तों को कानपुर देहात से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
*अभियुक्तों का विवरणः
1. राजेश सिंह उर्फ चीता उर्फ दीपक मि़श्रा पुत्र लखन सिंह निवासी ग्राम आर्यनगर प्रथम थाना रनिया जनपद कानपुर देहात (मास्टरमाइंड)।
2. अनिल सिंह उर्फ प्रदीप मिश्रा उर्फ दीपक मिश्रा पुत्र स्व0 अमर सिंह निवासी ग्राम आर्यनगर प्रथम थाना रनिया जनपद कानपुर देहात।
*बरामदगी-
1. 06 अदद मोबाइल फोन।
2. 05 अदद कूटरचित वोटर आईडी।
3. 04 अदद कूटरचित आधार कार्ड।
4. 03 अदद एटीएम कार्ड।
5. 01 अदद पैन कार्ड।
6. 02 अदद पास बुक।
7. 01 सिमकार्ड पैकेट।
8. 09 अदद विभिन्न दस्तावेजों की छायाप्रति।
*गिरफ्तारी का दिनांक समय/स्थानः*
दिनांक 31-03-2023 समय 16.50 बजे, राजेन्द्रा फैक्ट्री परिसर, राजेन्द्रा चौराहा रनिया कानपुर देहात।
माह जनवरी 2023 में प्रधानमंत्री कार्यलय नई दिल्ली से प्राप्त पत्र के क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगी करने वाले संगठित गिरोह के विरूद्व नियमानुसार विधिक कार्यवाही हेतु एसटीएफ उ0प्र0 को निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में श्री विशाल विक्रम सिंह अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 के पर्यवेक्षण मे एस0टी0एफ0 मुख्यालय स्थित साइबर टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।
अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि उपरोक्त गिरोह द्वारा जनपद कानपुर देहात के रनियां थाना क्षेत्र में एक संगठित गिरोह सक्रिय है जो विभिन्न APPS के माध्यम से लोगों की पर्सनल जानकारी प्राप्त कर, लोगों को काल कर सचिवालय उ0प्र0 का अधिकारी बनकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने का प्रलोभन देकर ठगी कर रहा है।
एसटीएफ टीम द्वारा उपरोक्त प्रकरण में तकनीकी विशेषज्ञता एवं मुखबिर के माध्यम से सूचना संकलित की गयी। दिनांक 31-05-2023 को समय करीब 16.50 बजे राजेन्द्रा फैक्ट्री, राजेन्द्रा चौराहा रनिया कानपुर देहात से उपरोक्त अभियुक्तों को एसटीएफ मुख्यालय की साइबर टीम व एसटीएफ यूनिट कानपुर की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया, जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई।
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त राजेश सिंह व अनिल सिंह ने बताया कि हम लोगों द्वारा किसी सिरीज के नम्बर पर काल करके लोगों को यह बताया जाता था कि मै सचिवालय लखनऊ उ0प्र0 के प्रधानमंत्री आवास योजना का सक्षम अधिकारी बोल रहा हॅू। क्या आपके द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फार्म भरा गया है यदि कोई हां कहता था तो उसको विश्वास कराने के लिए उसका आधार कार्ड का नम्बर लेकर विभिन्न मोबाइल APPS के माध्यम से उनकी व्यक्तिगत जानकारी/पारिवारिक विवरण उसको बताया जाता था। उनको पूर्णरूप से विश्वास हो जाने पर कि हम प्रधानमंत्री आवास योजना के सक्षम अधिकारी ही बोल रहे है, तो उसको विभिन्न तरीकों से विश्वास दिलाते थे कि आपका 03 लाख 25 हजार रूपया पास हुआ है। जिसको प्राप्त करने के लिए रू 3000-5000 UPI के माध्यम से आपको जमा कराकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जिसके बाद आपको अपना बैंक खाता खुलवाकर उसका एटीएम कार्ड व रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर हमारे द्वारा बताये गये पते पर भेजना होगा। जिसको हमारे द्वारा वेरीफाई किया जायेगा। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए उन लोगों द्वारा हमारे द्वारा बताये गये UPI पर रूपये जमा कराकर अपना बैंक खाता खुलवाकर उसका एटीएम कार्ड व रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर हमारे द्वारा बताये गये पते पर भेज दिया जाता है जिसका प्रयोग हम लोगों द्वारा अन्य लोगों से ठगी के लिए किया जाता था। इन बैंक खातों में रूपया आ जाने पर मोनू सिंह द्वारा विभिन्न एटीएम के माध्यम से निकाल लिया जाता था। ठगी से प्राप्त रूपयों को हम लोग आपस में बांट लेते थे। अभी हम लोगों द्वारा ठगी करने के लिए यहां से कालिंग की जा रही थी। अभियुक्त राजेश सिंह ने पूछताछ में यह भी बताया कि वह पूर्व में वर्ष 2020 में थाना बर्रा कानपुर नगर में हुए संजीत यादव अपहरण व हत्याकाण्ड जिसकी विवेचना सीबीआई में चल रही है के अभियोग में 18 महीने जेल में रहा। अक्टूबर-2022 में जमानत पर छूट कर आया था तब से यही कार्य कर रहा था।
उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना रनिया जनपद कानपुर देहात में मु0अ0सं0 74/2023 धारा 419/420/467/468/471 भा0द0वि0 व 66सी/66डी सूचना प्रद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम-2008 पंजीकृत कराकर दाखिल किया गया है, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना रनिया जनपद कानपुर देहात पुलिस द्वारा की जा रही है।