इलाहाबाद विश्वविद्यालय एल0एल0बी0 प्रवेश परीक्षा दे रहे 02 प्रॉक्सी कैण्डीडेट गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, June 2, 2023

इलाहाबाद विश्वविद्यालय एल0एल0बी0 प्रवेश परीक्षा दे रहे 02 प्रॉक्सी कैण्डीडेट गिरफ्तार


लखनऊ (मानवी मीडिया)इलाहाबाद विश्वविद्यालय एल0एल0बी0  (HONS.) प्रवेश परीक्षा-2023 में मूल अभ्यर्थी के स्थान पर अलग-अलग परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षा दे रहे 02 प्रॉक्सी कैण्डीडेट गिरफ्तार।

दिनांकः 02-06-2023 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को इलाहाबाद विश्वविद्यालय एल0एल0बी0 (HONS.) प्रवेश परीक्षा-2023 की परीक्षा में परीक्षा केन्द्र  डी0 सिंह सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर इण्टर कालेज नैनी प्रयागराज व सरस्वती बाल मन्दिर इण्टर कालेज चकदाउद नगर नैनी प्रयागराज से 02 प्रॉक्सी कैण्डीडेट को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कूटरचित प्रपत्र बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

1. अनिल कुमार यादव पुत्र कैलाश यादव नि0ग्रा0 नसीरपुर पो0 होलीपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर (प्राक्सी कैण्डीडेट)।

2. मो0 आवेद पुत्र मो0 जावेद नि0 कस्बा सलोन थाना सलोन जनपद रायबरेली (प्राक्सी कैण्डीडेट)।

बरामदगीः-

1- 02 अदद कूटरचित आधार कार्ड (आशुतोष पटेल, प्रशान्त कुमार यादव)।

2- 02 अदद ओ0एम0आर0 शीट।

3- 02 अदद प्रश्न पत्र।

4- 02 अदद प्रवेश पत्र। 

5- एक अदद स्कूटी नं0 यू0पी0 70 ईवाई 3962 (विद्यालय परिसर से)

6- नकद 620/- रूपये।

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय

अभियुक्त मो आवेद को परीक्षा केन्द्र सरस्वती बाल मन्दिर इण्टर कालेज चकदाउद नगर नैनी प्रयागराज एवं अभि0 अनिल कुमार यादव को परीक्षा केन्द्र  डी0 सिंह सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर इण्टर कालेज नैनी प्रयागराज से दिनांक 02-06-2023

विगत दिनों से एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल माफियाओं के सक्रिय होने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में नवेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज के नेतृत्व मंे फील्ड इकाई, प्रयागराज टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

दिनांकः 02.06.2023 को एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज से निरीक्षक श्री अनिल कुमार सिंह एवं उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र सिंह की नेतृत्व में 02 टीमों का गठन किया गया जिनके द्वारा जनपद प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र में आपराधिक अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी, इसी दौरान ज्ञात हुआ कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय एल0एल0बी0 (HONS.)  प्रवेश परीक्षा-2023 की परीक्षा में मूल अभ्यर्थी के स्थान पर प्राक्सी कैण्डीडेट परीक्षा केन्द्र श्रीमती डी0 सिंह सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर इण्टर कालेज, दूरवाणी नगर ए0डी0ए0, नैनी प्रयागराज व सरस्वती बाल मन्दिर इण्टर कालेज चकदाउद नगर नैनी प्रयागराज में परीक्षा दे रहे है। उपरोक्त सूचना के आधार पर एसटीएफ फील्ड इकाई प्रयागराज के निरीक्षक श्री अनिल कुमार सिंह, उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र सिंह, मु0आ0 रोहित सिंह, मु0आ0 अजय सिंह यादव, मु0आ0 पंकज तिवारी, मु0आ0 प्रभन्जन पाण्डेय, मु0आ0 दिलीप कुमार त्रिपाठी द्वारा सूचना का भौतिक सत्यापन करने के उपरान्त स्थानीय थाने को सूचित करते हुए परीक्षा केन्द्र श्रीमती डी0 सिंह सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर इण्टर कालेज नैनी प्रयागराज व सरस्वती बाल मन्दिर इण्टर कालेज चकदाउद नगर नैनी प्रयागराज से मूल अभ्यर्थी के स्थान पर प्राक्सी कैण्डीडेट को परीक्षा देते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। 

  गिरफ्तार अभियुक्त मो0 आवेद उपरोक्त ने बताया कि आज दिनांक 02-06-2023 को मै अपने मित्र अभ्यर्थी प्रशान्त कुमार यादव पुत्र संतलाल यादव नि0ग्रा0 हरिशंकरपुर पो0 परसीपुर थाना कुण्डा प्रतापगढ़ के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। अभ्यर्थी प्रशान्त कुमार यादव से मेरी मुलाकात इलाहाबाद विश्वविद्यालय में हुयी थी। मै वर्तमान समय में इलाहाबाद विश्वविद्यालय (मेन कैम्पस) से एम0कॉम0 कर रहा हॅू तथा मुस्लिम छात्रावास के रूम नं0 28 में पिछले 2-3 वर्षो से रह रहा हूॅ। प्रशान्त कुमार यादव ने मुझे उपरोक्त प्रवेश परीक्षा को पास कराने के एवज में 25,000/- रू0 देने को कहा था, जिसके लालच में आकर परीक्षा दे रहा था। साथ ही यह भी बताया गया कि मैने कटरा, प्रयागराज स्थित नलिनी फोटो स्टेट से ऑन लाइन फार्म भरते समय फोटो मिक्सिंग का काम करवा के ऑनलाइन फार्म भरा था तथा कूटरचित आधार कार्ड भी बनवाया गया था जिसके एवज में 2000 रू0 दिये गये थे।

गिरफ्तार अभियुक्त अनिल कुमार यादव उपरोक्त ने बताया कि वह प्रयागराज में रहकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है तथा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक करने के दौरान उसकी मुलाकात इलाहाबाद विष्वविद्यालय में ही एल0एल0बी0 कर रहे छात्र धारा सिंह पटेल नि0 सोरॉव प्रयागराज से हुयी जो जी0एन0 झॉ हास्टल प्रयागराज में रहता है। धारा सिंह पटेल प्रतियोगी परीक्षाओं व विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को परीक्षा में पास कराने का ठेका लेता है। धारा सिंह पटेल द्वारा मुझे मूल अभ्यर्थी आशुतोष पटेल पुत्र मूल चन्द्र पटेल नि0 सेरसा सदई का पूरा थाना सोरॉव जनपद प्रयागराज के स्थान पर परीक्षा देने के लिए कहा गया तथा उसका कूटरचित आधार कार्ड भी मुझे दिया गया था। धारा सिंह पटेल द्वारा उपरोक्त प्रवेश परीक्षा में बैठने के एवज में मुझे 25,000/- रू0 देने की बात कही थी। 

इस सम्बन्ध में कमिश्नरेट प्रयागराज के थाना नैनी मंे अभियोग पंजीकृत कराकर गिर0 अभियुक्तों को थाना स्थानीय पर दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Post Top Ad