WHO ने किया बड़ा ऐलान, खत्म हो गया कोरोना - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 5, 2023

WHO ने किया बड़ा ऐलान, खत्म हो गया कोरोना


नई दिल्ली (मानवी मीडियाकोरोना महामारी को लेकर शुक्रवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)ने बड़ा ऐलान किया है डब्लूएचओं को कहना है कि कोविड अब पब्लिक ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी नहीं रहा। इस का मतलब कोरोना अब एक वैश्विक बीमारी नहीं है।

डब्लयूएचओ के महानिदेशक डॉ टेड्रोस ने कहा, " कल इमरजेंसी कमेटी की 15 वीं बार बैठक हुई। इसमें मुझसे सिफारिश की गई कि मैं दुनिया में कोविड-19 के वैश्विक हेल्थ इमरजेंसी के दायरे से बाहर होने का एलान कर दूं। मैंने उनकी सलाह मान ली है। "

दरअसल, 30 जनवरी 2020 को कोविड को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया गया था।  हालांकि WHO ने साफ किया है कोरोना अभी भी ग्लोबल हेल्थ थ्रेट बना हुआ है। डब्लयूएचओ के मुताबिक, जब कोरोना को  ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया गया था तो चीन में 100 से कम कोरोना केस मिले और किसी की जान नहीं गई थी। मगर 3 साल बाद यह आकड़ा बेहद बढ़ चुका है।  

डब्लूयएचओ ने कहा कि कोरोना को पब्लिक ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी को हटाने का फैसला पिछले एक साल में हुए कोविड के केस में गिरावट को देखते हुए लिया गया है। संगठन ने कहा कि कोरोना का इतना बड़ा असर हुआ कि स्कूल से लेकर ऑफिस तक बंद रहे। कई लोग इस दौरान तनाव और चिंता से गुजरे। इसने विश्व की अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया

Post Top Ad