लखनऊ (मानवी मीडिया)अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कूटरचित भारतीय जाली मुद्रा की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सदस्य कूटरचित भारतीय जाली मुद्रा रूपये के साथ गिरफ्तार।*
*दिनांक 06-05-2023 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को अन्तरराज्यीय स्तर पर कूटरचित भारतीय जाली मुद्रा की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सदस्यों को कूटरचित भारतीय जाली मुद्रा के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।*
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः*
---------------------------------
1- डा0 नफीश अहमद पुत्र जमील अहमद नि0 कमालपुर फतेहाबाद थाना कुन्दरकी, मुरादाबाद।
2- मो0 नाजिम पुत्र खलील अहमद निवासी मो0 चौघरीयान मदीना मस्जिद थाना भोजपुर, मुरादाबाद।
*बरामदगीः*
--------------
1- 20 रूपये की 6,000 जाली मुद्रा (कुल 1,20,000/- रूपये)
2. 03 अदद मोबाईल फोन
3. 1 अदद लेमिनेशन मशीन
4. 1 अदद प्रिन्टर
5. 1 अदद कलर प्रिन्टर इन्बिलड स्कैनर
6. 2 अदद रिम नोट वनाने का कागज जे0के0 एक्सल बोन्ड
7 1 रोल हरे रंग व सिल्वर रंग का नोटो पर तार बनाने के लिए
8 1 लैपटॉप लेनवो कम्पनी का
9. रू0 800/- भारतीय मुद्रा
*गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समय:*
पीपलसाना चौराहा स्थित कस्बा भोजपुर अभियुक्त नाजिम का गोदाम जनपद मुरादाबाद दिनांक 06-05-2023, समयः03.15 बजे।
अभिूसचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि कूटरचित भारतीय जाली मुद्रा की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सदस्य पीपलसाना चौराहे पर स्थित नाजीम के गोदाम मे जाली मुद्रा का बनाकर आस पास के राज्यों व जिलो मे 50 प्रतिशत असली मुद्रा लेकर दुगुना कूटरचित भारतीय जाली मुद्रा लोगो को देते है। इस सूचना को स्थानीय पुलिस को साथ लेकर कस्बा भोजपुर पीपलसाना चौराहे पर अभियुक्त नाजिम के गाोदाम से 20 रूपये के 6,000/- (एक लाख बीस हजार रूपये) जाली मुद्रा बरामद हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि हम लोग कूटरचित भारतीय जाली मुद्रा स्वयं ही कलर प्रिन्टर व फोटो शाफ की मदद से अच्छी क्वलिटी का कागज का इस्तेमाल कर प्रिन्ट करते है। 20 रूपये के नोट बाजार मे आसानी से चल जाते है इसलिए भारी मात्रा मे 20-20 रूपये के नोट छापते है।
गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद में दाखिल कर उनके विरूद्ध मु0अ0सं0 136/2023 धारा 489ए/489बी/489सी/420/467/468/471 भा0 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कराया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।
*अपराधिक इतिहास अभियुक्त डा0 नफीश अहमद पुत्र श्री जमील अहमद नि0 ग्राम कमालपुर थाना कुदंरकी जनपद मुरादाबाद*
1. मु0अ0सं0 643/2022 धारा 489बी/489सी भादवि थाना मझोला, जनपद मुरादाबाद।
2. मु0अ0सं0 41/2021 धारा 420/467/468/471 भादवि थाना अमरोहा नगर, जनपद अमरोहा।
3. मु0अ0सं0 42/2021 धारा 420/489ए/489बी/489सी/489डी भादवि थाना अमरोहा नगर जनपद अमरोहा।
4. मु0अ0स0 633/2022 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम थाना अमरोहा नगर जनपर अमरोहा।
5. मु0अ0सं0 64/2018 धारा 420/489ए/489बी/489सी/489डी भादवि थाना इकोटेक तृतीय गौतमबुद्धनगर।