लखनऊ (मानवी मीडिया) हत्या/चोरी की घटना में जनपद सीतापुर से रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित वांछित अभियुक्त अभिमन्यु शुक्ला गिरफ्तार।
दिनांक 25-05-2023 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को हत्या/चोरी की घटना में जनपद सीतापुर से रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित वांछित अभियुक्त अभिमन्यु शुक्ला को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः*
अभिमन्यु शुक्ला पुत्र रामकिषोर शुक्ला नि0 ग्राम गद्दीपुर, थाना सदरपुर, जनपद सीतापुर।
*बरामदगीः*
1- 01 अदद तमन्चा 315 बोर।
2- 01 जिन्दा कारतूस।
3- 01 अदद चाकू।
4- रू0 850/-नगद
5- 01 अदद पर्स।
6- 01 अदद आधार कार्ड।
*गिरफ्तारी का स्थान/दिनांकः*
बिसवा गेट, थाना लहरपुर, जनपद सीतापुर दिनांक 25-05-2023 समय 5.00 बजे।
विगत काफी दिनों से उत्तर प्रदेश के जनपदों में वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न टीमों/इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में श्री संजीव कुमार दीक्षित पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
दिनांक 24-05-2023 को उपनिरीक्षक अमित तिवारी के नेतृत्व में मु0आ0 घनष्याम राय, विद्यासागर, आरक्षी अवनीष मु0आ0 कमा0 विनोद यादव की एक टीम अभिसूचना संकलन के क्रम में जनपद सीतापुर में मौजूद थी। इस दौरान ज्ञात हुआ कि थाना लहरपुर, जनपद सीतापुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 130/2023 धारा 380, 411 भादवि में वांछित रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी अभिमन्यु शुक्ला बिसवा गेट, थाना लहरपुर, जनपद सीतापुर के पास आने वाला है। इस सूचना पर एस0टी0एफ0 टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त स्थान पर पहुंचकर वांछित अभियुक्त को आवष्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि मैं दिनांक 16-03-2023 को धरमदत्त बाजपेई पुत्र स्व0 षिवानन्द प्रसाद निवासी कटरा थाना लहरपुर, सीतापुर के यहॉ रात्रि में चोरी करने के इरादे से घुसा था जहॉ उनके पुत्र शोभित बाजपेई द्वारा मुझे मौके पर पकड़ लिया गया था, मैं उन्हे चाकू से मारकर मौके से भाग गया था। बाद में इलाज के दौरान शोभित बाजपेई की मृत्यु हो गयी थी।
*गिरफ्तार अभियुक्त अभिमन्यु शुक्ला का ज्ञात अपराधिक इतिहासः*
--------------------------------------------
1- मु0अ0सं0 99/15 धारा 389 भादवि थाना सदरपुर सीतापुर।
2- मु0अ0सं0 381/15 धारा 389, 411 भादवि थाना लहरपुर, सीतापुर।
3- मु0अ0सं0 341/15 धारा 394 भादवि थाना विसवा, सीतापुर।
4- मु0अ0सं0 167/15 धारा 392, 411 भादवि थाना थानगॉव, सीतापुर।
5- मु0अ0सं0 187/15 धारा 25(1बी) आर्म्स एक्ट, थाना थानगॉव, सीतापुर।
6- मु0अ0सं0 300/15 धारा 392 भादवि थाना विसवा, सीतापुर।
7- मु0अ0सं0 179/15 धारा 394 भादवि थाना थानगॉव, सीतापुर।
8- मु0अ0सं0 101/15 धारा 25(1बी) आर्म्स एक्ट, थाना सदरपुर, सीतापुर।
9- मु0अ0सं0 208/16 धारा 2/3 यूपी गै0एक्ट, थाना थानगॉव, सीतापुर।
10- मु0अ0सं0 106/16 धारा 457, 380 भादवि थाना बिसवा, सीतापुर।
11- मु0अ0सं0 314/17 धारा 25 (1बी) ए-एक्ट थाना रेउसा, सीतापुर।
12- मु0अ0सं0 312/17 धारा 392, 411, 413 भादवि थाना रेउसा, सीतापुर।
13- मु0अ0सं0 6/19 धारा 380, 457, 411 भादवि थाना रामपुर कला, सीतापुर।
14- मु0अ0सं0 28/19 धारा 380, 457, 411 भादवि थाना रामपुर कला, सीतापुर।
15- मु0अ0सं0 36/19 धारा 380, 427, 457, 511 भादवि थाना बिसवा, सीतापुर।
16- मु0अ0सं0 50/19 धारा 380, 411 भादवि थाना बिसवा, सीतापुर।
17- मु0अ0सं0 98/19 धारा 380, 457, 411 भादवि थाना बिसवा, सीतापुर।
18- मु0अ0सं0 404/19 धारा 2/3 यूपी गै0एक्ट थाना बिसवा, सीतापुर।
19- मु0अ0सं0 128/19 धारा 413, 411, भादवि थाना बिसवा, सीतापुर।
20- मु0अ0सं0 108/20 धारा 25 (1बी) ए-एक्ट थाना रेउसा, सीतापुर।
21- मु0अ0सं0 5/21 धारा 380, 457, 411 भादवि थाना लहरपुर, सीतापुर।
22- मु0अ0सं0 270/21 धारा 25 (1बी) एक्ट थाना सदरपुर, सीतापुर।
23- मु0अ0सं0 336/21 धारा 380, 411 भादवि थाना महमुदाबाद, सीतापुर।
24- मु0अ0सं0 129/21 धारा 25 (1बी) ए-एक्ट थाना विसवॉ, सीतापुर।
25- मु0अ0सं0 332/21 धारा 20/8 एनडीपीएस एक्ट, थाना विसवॉ, सीतापुर।
26- मु0अ0सं0 32/22 धारा 394, 411 भादवि थाना थानगॉव, सीतापुर।
27- मु0अ0सं0 37/22 धारा 25 (1बी) एक्ट थाना थानगॉव, सीतापुर।
28- मु0अ0सं0 130/23 धारा 380, 411 भादवि थाना लहरपुर, सीतापुर। (वांछित)
29- मु0अ0सं0 28/23 धारा 457, 380 भादवि थाना तालगॉव, सीतापुर। (वांछित)
30- मु0अ0सं0 54/23 धारा 380, 457 भादवि थाना तालगॉव, सीतापुर। (वांछित)
31- मु0अ0सं0 83/23 धारा 459 भादवि थाना सकरन, सीतापुर। (वांछित)
गिरफ्तार अभियुक्त को मु0अ0सं0 130/23 धारा 380, 411 भादवि थाना लहरपुर, सीतापुर में दाखिल किया जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।