UPSTF ने 25,हजार का इनामी अपराधी अयाज उर्फ एजाज को दिल्ली से किया गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, May 25, 2023

UPSTF ने 25,हजार का इनामी अपराधी अयाज उर्फ एजाज को दिल्ली से किया गिरफ्तार


लखनऊ (मानवी मीडिया)जनपद बिजनौर से रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी अयाज उर्फ एजाज जनपद साऊथ (दिल्ली) से गिरफ्तार।

दिनांक 20-05-2023 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को थाना नूरपुर जनपद बिजनौर में पंजीकृत मु0अ0सं0 03/2023 धारा 376/384/506 भा0द0वि0 व 3 (2)5 एस0सी0/एस0टी0 एक्ट में वांछित 25 हजार रूपये पुरस्कार घोषित अपराधी अयाज उर्फ एजाज को साऊथ (दिल्ली) से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

अयाज उर्फ एजाज पुत्र इलियास निवासी ग्राम-रेहटा बिल्लोज थाना नूरपुर जनपद बिजनौर।

गिरफ्तारी का स्थान/दिनंाक व समयः-

बापू कैम्प थाना- फतेहपुर बेहरी जनपद-साऊथ (दिल्ली) दिनांकः 20.05.2023 समयः 18.57 बजे।

एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को विगत काफी दिनांे से पुरस्कार घोषित अपराधियो के सक्रिय होकर आपराधिक घटनायें कारित करने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया था, जिनके अनुपालन में श्री अब्दुल कादिर पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ फील्ड इकाई बरेली के पर्यवेक्षण में उप निरीक्षक मोअज्जम अली खॉ, एसटीएफ फील्ड इकाई बरेली के नेतृत्व में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ करते हुये सूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।

अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि जनपद बिजनौर से 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित अपराधी अयाज उर्फ एजाज जनपद साऊथ (दिल्ली) में मौजूद है। इस सूचना पर फील्ड इकाई बरेली की एक टीम द्वारा ज्ञात स्थान पर पहुॅचकर अयाज उर्फ एजाज को बापू कैम्प थाना फतेहपुर, बेहरी, जनपद-साऊथ (दिल्ली) से गिरफ्तार कर लिया गया। 

पूछताछ पर अभियुक्त अयाज उर्फ एजाज ने बताया कि मेरे ही गॉव की एक महिला द्वारा मेरे विरूद्ध थाना नूरपुर जनपद बिजनौर में पंजीकृत मु0अ0सं0 03/2023 धारा 376/384/506 भा0द0वि0 व 3 (2)5 एस0सी0/एस0टी0 एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया था। कुछ दिन पष्चात मेरे गिरफ्तारी हेतु रू0 25 हजार का पुरस्कार घोषित हो गया। गिरफ्तारी से बचने के लिए बापू कैम्प थाना- फतेहपुर बेहरी जनपद-साऊथ (दिल्ली) में छिपकर रह रहा था। 

अभियुक्त अयाज उर्फ एजाज का आपराधिक इतिहासः-

1- मु0अ0सं0  233/02 धारा 379 भा0द0वि0 थाना पंजाबी बाग, नई दिल्ली।

2- मु0अ0सं0 320/02 धारा 379 भा0द0वि0 थाना पंजाबी बाग, नई दिल्ली।

3- मु0अ0स0 824/02 धारा 379 भा0द0वि0 थाना लाजपत नगर नगर, दिल्ली।

4- मु0अ0सं01333/02 धारा 394 भा0द0वि0 थाना नहटौर बिजनौर।

5- मु0अ0सं0 437/03 धारा 307 भा0द0वि0 थाना नूरपुर, बिजनौर।

6- मु0अ0सं0 439/03 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नूरपुर, बिजनौर।

7- मु0अ0सं0 निल/03 धारा 41/102 उ0प्र0सं0 व 411 भा0द0वि0 थाना नूरपुर बिजनौर।

8- मु0अ0सं0-03/2023 धारा 376/384/506 भा0द0वि0 व 3(2)5 एस0सी0/एस0टी0 एक्ट थाना नूरपुर बिजनौर।

9- मु0अ0सं0 115/05 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना नूरपुर, बिजनौर।

10- मु0अ0सं0ः80/2023 धारा 174 ए भा0द0वि0 थाना नूरपुर बिजनौर।

गिरफ्ताऱ अभियुक्त अयाज उर्फ एजाज को थाना नूरपुर जनपद बिजनौर में पंजीकृत मु0अ0सं0 03/2023 धारा 376/384/506 भा0द0वि0 व 3 (2)5 एस0सी0/एस0टी0 एक्ट में दाखिल किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Post Top Ad