उoप्रo माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 3, 2023

उoप्रo माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित

 


लखनऊ (मानवी मीडिया)माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद, उ0प्र0 का वर्ष 2023 की पूर्व मध्यमा से उत्तर मध्यमा स्तर तक की परीक्षाओं का परिणाम संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा  भगवती सिंह एवं  उoप्रo माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद सचिव श्री आर के तिवारी तथा उoप्रo माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद सदस्य श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा उ०प्र० माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद, संस्कृत भवन, 2 शाहमीना रोड, लखनऊ के कार्यालय से घोषित किया गया। उ0प्र0 माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षाएँ  23 फरवरी 2023 से प्रारम्भ होकर  20 मार्च 2023 को समाप्त हुई। मूल्यांकन कार्य 28 मार्च 2023 से प्रारम्भ होकर 08 अप्रैल 2023 को समाप्त हुआ।
परीक्षाफल विवरण के अनुसार पूर्व मध्यमा (कक्षा 9) में 21313 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिनमें से 17428 परीक्षार्थी तथा पूर्व मध्यमा (कक्षा 10) में 15874 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिनमें से 14332 परीक्षार्थी उतीर्ण हुए। उत्तर मध्यमा (कक्षा 11) में 13620 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिनमें से 11579 परीक्षार्थी तथा उत्तर मध्यमा (कक्षा 12) में 13738 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिनमें से 12243 परीक्षार्थी उतीर्ण हुए।

परीक्षार्थी परीक्षाफल को उ०प्र० माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की वेबसाइट www.upmssp.com पर देख सकते है। परीक्षाफल से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर परीक्षार्थी परीक्षाफल के निराकरण हेतु मोबाइल नं० 9415595490 एवं 9415189314 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Post Top Ad