लखनऊ (मानवी मीडिया)एलडीए में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू हो गई है। तय किया गया है कि एलडीए मुख्यालय के सभी पटल और कार्यालय पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। इससे एक तरफ जहां विभाग की सुरक्षा बढ़ेगी दूसरी तरफ दलालों पर भी नजर रहेगी। एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है।
अभी तक कई बार ऐसा हुआ है कि पटल से फाइल तक गायब हो जाती है। इसके अलावा आए दिन एलडीए कार्यालय में दलालों के आने की सूचना आती है। कई बार तो आवंटियों ने इसको लेकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इसमें पता चला कि बाबू और जेई की मदद से लोगों के लाखों रुपए ठग लिए है। उसके बाद शिकायत एलडीए वीसी के पास पहुंची थी।
पत्रावलियों की सुरक्षा जरूरी
अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि प्राधिकरण के विभिन्न अनुभागों में संपत्ति एवं विकास , सौंदर्यीकरण कार्य आदि से सम्बन्धित कई महत्वपूर्ण पत्रावलियां प्रचलन में रहती हैं। निस्तारण होने तक इन पत्रावलियों का रख-रखाव संबंधित पटल पर ही किया जाता है। पत्रावलियों की सुरक्षा के दृष्टिगत उपाध्यक्ष महोदय द्वारा प्रत्येक पटल एवं कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दिए गए हैं।
अपर सचिव ने बताया कि उपाध्यक्ष के आदेश पर अनुरक्षण विभाग को सीसीटीवी कैमरे लगाने के संबंध में निर्देश दे दिए गए हैं। संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर प्राधिकरण भवन के प्रत्येक तल पर सर्वे कराकर कैमरों के लिए स्थान चिह्नित करने को कहा गया है। सर्वे के उपरांत कैमरे लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।