लखनऊ (मानवी मीडिया)प्रत्येक वर्ष की 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है | इसी क्रम में आज 31 मई 2023 को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के पैरामेडिकल संकाय द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस का आयोजन किया गया |
इस कार्यक्रम के अवसर पर डा भूपेंद्र सिंह द्वारा गेस्ट लेक्चर लिया गया |उन्होंने कहा तम्बाकू के सेवन से न केवल हम अपने आप को कठिनाई में डालते है बल्कि अपने परिवार को भी कठिनाई में डालते है |उन्होंने कहा यदि हम इसका उपभोग करते भी है तो अब इसे कम नहीं बल्कि पूर्ण रूप से समाप्त करना होगा |इसके लिए मजबूत इच्छा शक्ति की आवश्यकता रखनी होगी |तम्बाकू से 20 प्रकार से अधिक प्रकार का कैंसर होता है | समाज को इससे बचाने के लिए हम सब को एक हो के समाज में इसके दुष्परिणामो की जानकारी फैलानी होगी ,लोगो को जागरूक करना होगा |तभी हमारा भारत स्वस्थ भारत , स्वच्छ भारत एवं सुनहरा भारत बन सकेगा |
इस अवसर पर पोस्टर कम्पिटीशन का भी आयोजन किया गया |जिसमे प्रथम पुरुस्कार स्वाति (DACCT) द्वितीय ख़ुशी चौधरी (Dxt) तथा प्रतिमा यादव (Dopt) एवं तृतीय दर्शिका ( Dxt) को प्राप्त हुआ |पोस्टर कम्पिटीशन में डा0 सुधीर द्वारा जज की भूमिका निभाई गयी |
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा0 गीतिका नंदा असि0डीन पैरामेडिकल साइंसेज उपस्थित रही |कार्यक्रम का सफल संचालन सोनिया शुक्ला तथा रश्मि वर्मा द्वारा किया गया |