KGMU के पैरामेडिकल संकाय द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस का आयोजन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 31, 2023

KGMU के पैरामेडिकल संकाय द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस का आयोजन


लखनऊ (मानवी मीडिया)प्रत्येक वर्ष की 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है | इसी क्रम में आज 31 मई 2023 को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के पैरामेडिकल संकाय द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस   का आयोजन किया गया |  

इस कार्यक्रम के अवसर पर डा भूपेंद्र सिंह द्वारा गेस्ट लेक्चर लिया गया |उन्होंने कहा तम्बाकू के सेवन से न केवल हम अपने आप को कठिनाई में डालते है बल्कि अपने परिवार को भी कठिनाई में डालते है |उन्होंने कहा यदि हम इसका उपभोग करते भी है तो अब इसे कम नहीं बल्कि पूर्ण रूप से समाप्त करना होगा |इसके लिए मजबूत इच्छा शक्ति की आवश्यकता रखनी होगी |तम्बाकू से 20 प्रकार से अधिक प्रकार का कैंसर होता है | समाज को इससे बचाने के लिए हम सब को एक हो के समाज में  इसके दुष्परिणामो की जानकारी फैलानी होगी ,लोगो को जागरूक करना होगा |तभी हमारा भारत स्वस्थ भारत , स्वच्छ भारत एवं सुनहरा भारत बन सकेगा | 

इस अवसर पर पोस्टर कम्पिटीशन का भी आयोजन किया गया |जिसमे प्रथम पुरुस्कार स्वाति (DACCT) द्वितीय ख़ुशी चौधरी (Dxt) तथा प्रतिमा यादव (Dopt) एवं तृतीय दर्शिका ( Dxt) को प्राप्त हुआ |पोस्टर कम्पिटीशन में डा0 सुधीर द्वारा जज की भूमिका निभाई गयी |

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा0 गीतिका नंदा असि0डीन पैरामेडिकल साइंसेज उपस्थित रही |कार्यक्रम का सफल संचालन सोनिया शुक्ला तथा रश्मि वर्मा द्वारा किया गया |

Post Top Ad