G7 समिट के दौरान गर्मजोशी के साथ मिले पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 20, 2023

G7 समिट के दौरान गर्मजोशी के साथ मिले पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन


नई दिल्ली: (मानवी मीडियाजापाम के हिरोशिमा में आयोजित G7  बैठक के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की मुलाकात हुई. 

इस दौरान दोनों नेता पहले एक दूसरे से गर्मजोशी से मिले और फिर दोनों ने एक दूसरे को गले भी लगाया. दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात क्वाड शिखर सम्मेलन के नेताओं के तीसरे इन-पर्सन शिखर सम्मेलन से ठीक पहले हुई है. पीएम मोदी G7 की बैठक में पीएम फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर शामिल हो रहे हैं. 

21 जून को अमेरिका जाएंगे पीएम मोदी

राष्ट्रपति बाइडेन से पीएम मोदी की ये मुलाकात 21 से 24 जून तक होने वाले उनके अमेरिकी दौरे से ठीक पहले हुई है. अमेरिका के दौरे के दौरान व्हाइट हाउस में पीएम मोदी की मेजबानी अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन करेंगे. इन सब के बीच, 

राष्ट्रपति बाइडेन से मिलने से पहले शनिवार को पीएम मोदी का उनके जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा ने हिरोशिमा में G 7 शिखर सम्मेलन के कार्य सत्र 6 के लिए पहुंचने पर स्वागत किया.


Post Top Ad