लखनऊ (मानवी मीडिया) यूपी पुलिस के नए मुखिया की तलाश तेज हो गई है। शासन स्तर पर नए डीजीपी के नामों पर मंथन शुरू हो गया है। जल्द ही नए नामों का पैनल तय कर शासन इसे केंद्र को भेज देगा। इस बीच समीकरण साधने की कवायद भी शुरू हो गई है। मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश पुलिस की कमान कौन संभालेगा यह एक अहम मुद्दा बना हुआ है।
आईपीएस के 1987 बैच से लेकर 1992 बैच तक के अफसरों के नाम इस पैनल में भेजे जाएंगे। इसमें कई ऐसे अफसरों के नाम भी शामिल होंगे जो केंद्रीय प्रति नियुक्त पर हैं। इसमें 1989 बैच के पीवी रमा शास्त्री, सफी रिजवी, 1991 बैच के आलोक शमार्र् जैसे कई अफसरों के नाम शामिल हैं।
मौजूदा डीजीपी आर के विश्वकमार्र् और डीजी विशेष जांच चंद्रप्रकाश इसी माह के अंत में रिटायर हो रहे हैं। जिन अफसरों के नाम इस पैनल में शामिल होंगे उनमें पहले डीजीपी रहे 1987 बैच के मुकुल गोयल का नाम भी शामिल होगा। महकमे के शीर्ष अफसरों में जो चर्चा आम है उसे माने तो डीजी सीबीसीआईडी 1988 बैच के आईपीएस विजय कुमार का नाम सबसे अहम दावेदारी पर है। दावेदारी की लिस्ट में हाल ही में डीजी कारागार के पद से डीजी सहकारिता के पद पर तैनात हुए 1988 बैच के आनंद कुमार भी एक अहम दावेदार माने जा रहे हैं।
हालांकि इस लिस्ट में डेपुटेशन से लगभग छह माह पहले यूपी वापस लौटे आशीष गुप्ता का भी नाम शामिल होगा पर उन्हें अभी तक कोई तैनाती ही नहीं दी गई है। कई ऐसे अफसरों के नाम भी पैनल में होंगे जो पिछले एक अरसे से डेपुटेशन पर हैं अथवा प्रदेश में ही ट्रेनिंग, अकादमी व अन्य विभागों में तैनात हैं। सूत्रों की मानें तो यूपी के कई सीनियर आईपीएस प्रदेश पुलिस का मुखिया बनने की कोशिश में लग गए हैं।