CISCE बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, लड़कियों ने मारी बाजी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, May 14, 2023

CISCE बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, लड़कियों ने मारी बाजी


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएसई) बोर्ड ने रविवार 14 मई को कक्षा 10वीं और आईसीएसई बोर्ड की कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। पूरे देश भर से इन परीक्षाओं में 2.5 लाख छात्र शामिल हुए थे। इन परीक्षाओं में शामिल हुए छात्र आईसीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी बोर्ड परीक्षाओं रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यह रिजल्ट दोपहर 3 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। इस बार भी लड़कियों का ही रिजल्ट ज्यादा बेहतर रहा है। कक्षा 12वीं यानी ISCE Board में लड़कियों का रिजल्ट 98.01% रहा है। वहीं, 95.95% लड़के पास हुए हैं। इसी तरह कक्षा 10वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत 99.21% पाया गया है। वहीं, इस बार 98.71% लड़के पास हुए हैं।

आईसीएसई के लिए कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं इस वर्ष 27 फरवरी से शुरू हुईं थी। यह परीक्षाएं लगभग 1 महीने तक चली और 29 मार्च को समाप्त हुईं। वहीं आईएससी कक्षा 12 की परीक्षा 13 फरवरी को शुरू हुई और अंतिम परीक्षा की तारीख 31 को मार्च थी। 10 और 12 दोनों कक्षाओं को मिलाकर इस साल लगभग 2.5 लाख छात्र सीआईएससीई की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए।

आईसीएसई 12वीं परीक्षा 2023 को पास करने के लिए, छात्रों को चार या अधिक विषयों में न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होते हैं। इन 4 विषयों में से एक अंग्रेजी का होना चाहिए। वहीं आईसीएसई कक्षा 10 की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होते हैं।

इससे पहले सीबीएसई बोर्ड ने 12 मई को दसवीं कक्षा का बोर्ड रिजल्ट घोषित किया था। सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 93.12 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। गौरतलब है कि दसवीं बोर्ड परीक्षा, देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा में 21 लाख 65 हजार 805 छात्र शामिल हुए थे। इनमें से 20 लाख 16 हजार 779 छात्र पास हुए हैं। इनमें से 2 प्रतिशत छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं।

Post Top Ad