(मानवी मीडिया) सीबीआई ने 538 करोड़ के कथित बैंक धोखाधड़ी मामले में जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल के खिलाफ शुक्रवार (5 मई) को बड़ी कार्रवाई की. सीबीआई ने गोयल के ऑफिस समेत सात ठिकानों पर छापेमारी की.
सीबीआई ने बताया कि दिल्ली और मुंबई में जेट एयरवेज के परिसरों, एयरवेज के पूर्व अधिकारियों और गोयल के ठिकानों पर रेड की जा रही है. अधिकारियों ने कहा कि बैंक धोखाधड़ी को लेकर केस दर्ज किया गया था.