लखनऊ (मानवी मीडिया)भाजपा नेता व फिक्की यूपी चैप्टर के चेयरमैन नीरज सिंह ने आज नेगोम्बो श्रीलंका में साउथ क्लाइमेट कॉन्क्लेव में साउथ ईस्टर्न देशों के युवाओं को बदलते परिवेश में कैसे सार्थक पहल कर क्लाइमेट संरक्षण और संवर्धन कर सकते है इस पर अपने विचार साझा किए ।
जेनलैब्स, बांग्लादेश और श्रीलंका डेवलपमेंट जर्नलिस्ट्स फोरम (SDJF) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 35 से ज्यादा देशों के लगभग 300 युवाओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
नीरज सिंह ने भारत-प्रशांत क्षेत्र की साझा पारिस्थितिकी पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव पर प्रकाश डाला और दक्षिण-एशियाई देशों, विशेष रूप से भारत और श्रीलंका के बीच विकास सहयोग के महत्व पर जोर दिया ताकि जलवायु प्रभाव के बदलाव के रहते भी दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग के आदान-प्रदान को अधिक लचीलापन बनाया जा सके।