वाराणसी में किसानों की जमीन न छोंड़ी तो होगा आन्दोलन, पल्लवी पटेल - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, May 21, 2023

वाराणसी में किसानों की जमीन न छोंड़ी तो होगा आन्दोलन, पल्लवी पटेल


लखनऊ : (मानवी मीडियाउत्तर प्रदेश की सिराथू सीट से अपना दल (कमेरावादी) विधायक पल्लवी पटेल ने शनिवार को पार्टी नेताओं और वाराणसी के किसानों के साथ विधानसभा में प्रदर्शन किया है। किसानों की उपजाऊ जमीन को कब्जा करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा किसानों और महिलाओं पर लाठीचार्ज तथा फर्जी मुकदमे दर्ज कर फसाया गया है। उन्हें तत्काल छोड़ा जाए, अन्यथा आन्दोलन किया जाएगा।

प्रदेश सरकार पर वाराणसी में ट्रांसपोर्ट नगर और आवासीय योजना के नाम पर किसानों के किए जा रहें शोषण की बात करते हुए पल्लवी पटेल ने कहा कि किसानों जबरदस्ती जमीन लेकर गुजराती कंपनियों को व्यापारिक लाभ कराने की साजिश की जा रही है। विरोध करने पर किसानों को मारा पीटा गया। बच्चों व महिलाओं तक को नहीं बक्शा है।

उन्होंने कहा कि जिला कारागार वाराणसी में एक महिला सहित 11 किसानों की बिना शर्त रिहाई की जाए। किसानों की जमीन जबरिया न ली जाए। वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की भूमिका पर सवाल खड़ा करते हुए विधायक ने प्रशासन गुजराती कंपनियों के एजेंट के रूप में काम करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस पूरे मामले की न्यायिक जांच कराने व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।

Post Top Ad