जानकीपुरम ट्रॉमा सेंटर बनकर तैयार, जल्द शुरू होगा इलाज - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 22, 2023

जानकीपुरम ट्रॉमा सेंटर बनकर तैयार, जल्द शुरू होगा इलाज


लखनऊ : (
मानवी मीडियाराजधानी लखनऊ के जानकीपुरम विस्तार के सेक्टर तीन में जानकीपुरम ट्रॉमा सेंटर बन कर तैयार हो गया है। हालांकि मरीजों को इलाज के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। 

सीएमओ ऑफिस की ओर से डॉक्टर व अन्य मेडिकल स्टॉफ सहित अन्य जरूरतों के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। मैनपॉवर मिलते ही सेंटर का संचालन शुरू करवा दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के मुताबिक 100 बेड के इस ट्रॉमा सेंटर की शुरुआत 10 बेड से की जाएगी। 

जानकीपुरम विस्तार में शासन ने 2018-19 में ट्रॉमा सेंटर निर्माण की वित्तीय मंजूरी दी थी। अड़चन के चलते दोबारा 11 फरवरी 2021 को इसका संशोधित बजट पास हुआ। इसमें 337.38 लाख रुपये मंजूर किए गए। ट्रॉमा सेंटर निर्माण का जिम्मा यूपी सिडको को दिया गया था। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर की बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है। 

कार्यदायी संस्था की ओर से बिल्डिंग के हैंडओवर के लिए पत्र भेजा जा चुका है। अभी उनकी तरफ से डॉक्टर-मैनपॉवर की मांग के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। 

मैनपॉवर मिलते ही बिल्डिंग हैंडओवर करवाकर मरीजों का इलाज शुरू करवा दिया जाएगा। सेंटर शुरू होने से बीकेटी, जानकीपुरम आईआईएम रोड व सीतापुर की तरफ से आने वाले मरीजों को इलाज उपलब्ध होगा। इससे केजीएमयू, लोहिया और बलरामपुर के अस्पतालों में इलाज का लोड कम हो जाएगा।

Post Top Ad