चंडीगढ़ (मानवी मीडिया)-कुछ दिनों से कथित अश्लील वीडियो मामले में घिरे पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं क्योंकि पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित एवं नेशनल एससी कमीशन के चेयरमैन विजय सांपला की तरफ से हस्तक्षेप किए जाने के बाद मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित कर दिया गया है। एसआईटी की अगुवाई डीआईजी नरेंद्र भार्गव करेंगे जबकि डी हरीश कुमार एसएसपी गुरदासपुर और हरकमलप्रीत सिंह एसएसपी पठानकोट इस जांच टीम के मेंबर होंगे।
लालचंद कटारूचक के खिलाफ अपराधिक शिकायत बीते दिनों पठानकोट निवासी केशव कुमार द्वारा दिल्ली जा कर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग कमीशन को शिकायत दी गई थी द्य इसके पश्चात् यह मामला पंजाब से निकल कर दिल्ली तक पहुंच चुका था और उम्मीद जताई जा रही थी कि मामले में जल्द ही कुछ नया मोड़ आएगा । शिकायतकर्ता द्वारा इस मामले में जल्द ही कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारूचक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है। इस शिकायत के पश्चात पंजाब सरकार की तरफ से पंजाब के डीजीपी को करवाई करने के आदेश दिए गये थे तो अब इस मामले में जाँच टीम का गठन कर दिया गया है।