सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ पहला जीरो वेस्ट बड़ा मंगल भंडारा, लोगों ने की प्रशंसा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 9, 2023

सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ पहला जीरो वेस्ट बड़ा मंगल भंडारा, लोगों ने की प्रशंसा

लखनऊ (मानवी मीडिया)नगर आयुक्त  इंद्रजीत सिंह  के आदेशों के क्रम में इस वर्ष ज्येष्ठ माह में आयोजित होने वाले भंडारों को जीरो वेस्ट बड़ा मंगल के रूप में मनाए जाने के अभियान के तहत आज सफलता पूर्वक इसे सम्पन्न कराया गया।साथ ही किसी भंडारा आयोजकों को नगर निगम द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए जाने की योजना भी तैयार की गई है।

उक्त के अनुसार दिनांक 08.05.2023 तक कुल 497 लोगों ने आवेदन किया था।इन सभी आवेदकों का एक व्हाट्स एप ग्रुप बनाकर उन्हें क्या करना है और क्या नही इसकी जानकारी सभी से साझा की गई थी।जिसके तहत आज सभी आवेदकों ने उन नियमों (जैसे सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करना, कूड़ेदान रखने इत्यादि) का शत प्रतिशत पालन किया और अपना योगदान प्रदान कर नगर निगम का सहयोग किया।जिसके तहत करीब 300 लोगों ने नगर निगम द्वारा जारी किए गए पोस्टर को भी भंडारा स्थल पर लगाया।

वहीं नगर निगम द्वारा भी जिन सुविधाओ को मुहैया कराए जाने का दावा किया गया था वो भी पूर्ण रूप से सुनिश्चित कराई गयीं।जिसके तहत भंडारा स्थलों पर करीब 110 चैंपियंस, 110 ईको ग्रीन के वार्ड मैनेजर व लगभग 450 सामाजिक संस्थाओं से जुड़े समाज सेवियों को लगाया गया।इसके अतिरिक्त इन सभी जगहों से कूड़े का उठान नगर निगम की लगभग 110 कूड़ा गाड़ियों द्वारा किया गया।

कूड़ा उठान के कार्य के बाद दूसरी शिफ्ट में जब भंडारा पूर्ण रूप से समाप्त हो गया तब उन स्थानों पर धुलाई, साफ सफाई का कार्य कराते हुए उन स्थलों को पूर्व की भांति बनाने का कार्य किया गया।जिससे इस बार आम लोग बेहद संतुष्ट और खुश नजर आए।साथ ही लोगों ने नगर निगम द्वारा शुरू की गई इस मुहीम की खूब सराहना भी की है व भविष्य में भी इस प्रकार की व्यवस्था को अमल में लाये जाने की इच्छा जाहिर की है।लोगों का मानना है कि जीरो वेस्ट भंडारे से आज पहली बार ऐसा हुआ है कि उनने भंडारा भी किया और गंदगी भी नही फैलने पाई।

उक्त के क्रम में नगर निगम द्वारा लोगों को प्रोत्साहित करने व अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जोड़ने के उद्देश्य से एक अन्य मुहीम की घोषणा की गई है।जिसके तहत भंडारा स्थल पर आयोजकों को भंडारे से पूर्व एवं बाद कि तस्वीर लेकर या वीडियो बना कर  नगर निगम को टैग कर अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने विचार साझा करने होंगे व निगम द्वारा दी गयी सुविधाओं के बारे में अपने विचार व्यक्त करने होंगे।जिसके बाद ज्येष्ठ माह के अंत मे नगर निगम द्वारा मूल्यांकन के पश्चात जिस भी आवेदक या भंडारा कर्ता की फ़ोटो/वीडियो पर सबसे ज्यादा लाइक और शेयर पाए जाएंगे।उस आवेदक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा।

उक्त के क्रम में आज सकुशल जीरो वेस्ट भंडारे का आयोजन सम्पन्न कराया गया।

*सूचना:-कल दिनांक 10.05.2023 को नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह द्वारा ज़ोन 06 अंतर्गत न्यू हैदरगंज प्रथम वार्ड के साफ-सफाई,बड़े मध्यम छोटे नालों की साफ-सफाई ,मार्ग प्रकाश, पार्क इत्यादि संबंधी समस्याओं को दूर करने के संबंध में निरीक्षण किया जाएगा। स्थल : अमन विहार चोर घाटी,बिनस मैरिज हॉल के पास नगर निगम की टीम सुबह 7:00 बजे उपस्थित होगी ।*

Post Top Ad