सिविल सेवा परीक्षा में दूसरा रैंक लाने वाली गरिमा लोहिया को डीएम ने किया सम्मानित - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, May 25, 2023

सिविल सेवा परीक्षा में दूसरा रैंक लाने वाली गरिमा लोहिया को डीएम ने किया सम्मानित


(मानवी मीडियायूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 के नतीजे घोषित हो गए हैं. प्रतिकूल परिस्थियों के बावजूद बिहार की गरिमा लोहिया ने दूसरा रैंक हासिल किया है. गरिमा बक्सर की रहने वाली हैं. इसके साथ ही बक्सर की एक और बेटी दीक्षा राय ने भी यूपीएससी 2022 में 374 रैंक हासिल कर बक्सर का मान बढ़ा दिया है. 

बक्सर के इन दोनों बेटियों को आज बक्सर जिला प्रशासन के तरफ से डीएम अंशुल अग्रवाल ने सम्मानित किया. इस दौरान उप विकास आयुक्त सहित जिले के कई अधिकारी और गरिमा तथा दीक्षा के परिजन मौजूद थे.

आपको बताते चलें कि गरिमा की प्रारंभिक शिक्षा बक्सर में ,इंटरमीडिएट वाराणसी से तथा दिल्ली से ग्रेजुएशन किया. 2015 में पिता का निधन हो गया था. सोशल मीडिया से मोटिवेशन मिलने के बाद इन्होंने सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी शुरू किया. जब तक गरिमा पढ़ाई करतीं थीं, मां जगी रहती थीं. गरिमा को भरोसा था कि यूपीएससी क्रेक कर लेंगी लेकिन वो AIR-2nd टॉपर होंगी इसका अंदाजा उन्हें नहीं था

बक्सर के बच्चों को संदेश देते हुए गरिमा ने कहा कि संसाधन का अभाव आपको प्रभावित नहीं कर सकता यदि आप दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ अपने गोल को पाने के लिए लग जाए. दीक्षा राय की शिक्षा दीक्षा पश्चिम बंगाल से हुई है. इनके पिता रेलवे में नौकरी करते हैं. दीक्षा ने कहा कि आज बक्सर की दो बेटियां एक साथ यूपीएससी क्वालीफाई की है बहुत अच्छा लग रहा है.

Post Top Ad