लखनऊ (मानवी मीडिया) सोमवार देर रात प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश की हल्की फुहारें पड़ी हैं। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार 23 मई से 26 मई के बीच प्रदेश के कई जिलों में बारिश और आंधी आने के आसार हैं।
जिसके चलते तापमान में गिरावट आएगी। अनुमान के मुताबिक पूर्वांचल के कई जिलों में तेज बारिश और वज्रपात भी हो सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार 26 मई तक यूपी के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।
आगामी दिनों में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट होने की सम्भावना जताई गई है। मौसम विभाग ने इस बदलाव के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक चक्रवाती परिसंचरण को जिम्मेदार बताया है।