जम्मू (मानवी मीडिया) केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में सुरक्षा बलों ने सोमवार को एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया और हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि एक खुफिया जानकारी के आधार पर उनकी टीम ने सुरक्षाबलों के साथ मिलकर खारी तहसील के बुर्जाला जंगल इलाके में एक तलाशी अभियान चलाया, जिसमें उऩ्होंने आतंकवादी ठिकानों से हथियार, गोला-बारूद और संबंधित सामग्री के जखीरे बरामद किए।
उन्होंने बताया कि बरामद किए गए सामान में दो राइफल ग्रेनेड, एक यूबीजीएल थ्रोअर, बिना बैटरी वाला एक वायरलेस एंटीना, तार के साथ दो आईईडी, तार के साथ एक डेटोनेटर टाइप, 17 एके47 कार्टिलेज, सात 9 एमएम कार्टिलेज, ग्लिसरीन के जैसे तरल वाली एक कांच की बोतल, एक खाकी जैकेट और एक काले चमड़े का जूता पाया गया। विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।