स्वामी प्रसाद पर कसेगा शिकंजा, पुलिस ने कार्रवाई के लिए मांगी अनुमति - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 3, 2023

स्वामी प्रसाद पर कसेगा शिकंजा, पुलिस ने कार्रवाई के लिए मांगी अनुमति


लखनऊ (मानवी मीडिया)  रामचरित मानस की आलोचना कर इसकी चौपाइयों में संशोधन करने को लेकर दिए गए अपने विवादित बयान पर समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर अब कानूनी कार्रवाई की शुरुआत हो सकती है। राजधानी लखनऊ समेत कई जगह स्वामी प्रसाद पर रामचरित मानस पर विवादित बयान देने को लेकर पुलिस में शिकायतें दर्ज की गई थीं। 

इसमें राजधानी की हजरतगंज कोतवाली में दर्ज एफआईआर पर अब कार्रवाई को लेकर पुलिस की तरफ से यूपी शासन को पत्र लिखा गया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस की तरफ से स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर मुकदमें में दर्ज धाराओं के अनुसार चार्जशीट दाखिल करने को लेकर शासन से कार्रवाई शुरू करने की इजाजत मांगी गई है। चूँकि स्वामी प्रसाद मौर्य एक जनप्रतिनिधि हैं ऐसे में उनपर कार्रवाई करने को लेकर शासन से अनुमति लेना जरूरी है। 

गौरतलब है कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक जनसभा के दौरान रामचरित मानस पर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि रामायण में कुछ जातियों को लेकर गलत चौपाइयां लिखी गई हैं और इसे बैन कर देना चाहिए। हालाँकि अपने बयान पर चौतरफा विरोध के बाद उन्होंने कहा था कि वे केवल मानस की कुछ चौपाइयों को गलत बता रहे थे,जिनमें संशोधन करना चाहिए। राजधानी में स्वामी प्रसाद मौर्य पर हजरतगंज कोतवाली में आईपीसी की समाज में वैमनस्यता फ़ैलाने, शांति भंग करने और समाज को बाँटने जैसी कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी।   

Post Top Ad