फिल्म द केरल स्टोरी पश्चिम बंगाल में बैन, अनुराग ठाकुर बोले-धर्मांतरण के भयावह - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 8, 2023

फिल्म द केरल स्टोरी पश्चिम बंगाल में बैन, अनुराग ठाकुर बोले-धर्मांतरण के भयावह


 कोलकाता (मानवी मीडिया): फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। खबर यह है कि इस फिल्म को पश्चिम बंगाल में बैन कर दिया गया है। इस बार में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि अगर फिल्म की स्क्रीनिंग हुई तो राज्य की शांति और व्यवस्था बाधित हो सकती है। उन्होंने मुख्य सचिव को दिए आदेश में कहा है कि अगर कोई आदेश का उल्लंघन करते दिखे तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाए। सरकार की तरफ से जारी आदेश में भी यही कहा गया है कि अगर किसी थिएटर में फिल्म चल रही हो तो उसे तत्काल हटा लिया जाए। वहीं, केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल व युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने केरला स्टोरी फि़ल्म देखने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए इसे धर्मांतरण के भयावह नेक्सस का पर्दाफ़ाश करने वाली फि़ल्म बताते हुए वैश्विक आतंकवाद के खतरनाक षड्यंत्र से बचने के लिए हर बहन-बेटी को यह फि़ल्म देखने की बात कही है। अनुराग ठाकुर ने कहा ” केरला स्टोरी सच्चाई को सामने रखने का एक प्रयास है, ये फिल्म हमें झकझोरने वाली है, जब आपके सामने ये सच्चाई आती है कि कैसे भारत की मासूम बेटियों को प्यार के जाल में फंसा कर आतंकवादी संगठनों के लिए रिक्रूटमेंट किया जाता है।

इस फिल्म के माधयम से देश के खिलाफ वर्षों से चल रहे षडय़ंत्र का पर्दाफाश हुआ है। पहली बार किसी फिल्म ने केरल में चल रहे वैश्विक आतंकवाद के खतरनाक षड्यंत्र को इतने मुखरता से साथ पूरे भारत और विश्व को दिखाया है। पिछले एक दशक से कांग्रेस और वामपन्थ जिस सच को देश से झुठला रहे हैं वह आज हमारे सामने आ चुका है। यह महज एक फिल्म नहीं है यह एक दस्तावेज है जो हमें भारत के विरुद्ध वैश्विक आतंकी संगठन ढ्ढस्ढ्ढस् जैसे संगठनों के नापाक साजिशों का पर्दाफ़ाश करती है। हमें आगाह करती है की कैसे हम अपने बहन बेटियों, बच्चों को आतंकवाद के इस राक्षस से बचाएं” अनुराग ठाकुर ने कहा “पश्चिम बंगाल में फिल्म को बैन कर ममता बनर्जी ने वहां की बहन बेटियों के साथ अन्याय किया है। ममता बनर्जी के राज्य में एक मासूम बच्ची के साथ बलात्कार कर जिस तरह से घसीट कर उसे ले जाया जाता है वो हमें शर्मसार करता है। ए

Post Top Ad