लखनऊ: (मानवी मीडिया) हरदोई के बिलग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कर्मचारियों पर रिश्वत मांगने के गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप हैं कि रिश्वत न देने पर गर्भवती को भर्ती नहीं किया।
समुचित इलाज के अभाव में शिशु की मृत्यु हो गई। संवेदनशील घटना का डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मामले का संज्ञान लिया। सच्चाई का पता लगाने डिप्टी सीएम ने जाँच कमेटी गठित की है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का वीडियो वॉयरल हुआ है। डिप्टी सीएम ने वीडियो का संज्ञान लिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरदोई को मामले की जाँच के आदेश दिये हैं। उन्होंने कहा जाँच में यदि कोई कर्मचारी दोषी मिलता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाये।
साथ ही अधीक्षक द्वारा अपने पर्यवेक्षणीय दायित्वों का निर्वहन सही तरीके से नहीं करने के दोष में इनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जाये। एक सप्ताह के अंदर कृत कार्यवाही की रिर्पोट प्रेषित करने के आदेश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं का इलाज पूरी तरह से फ्री है। जो कर्मचारी इलाज के नाम पर सुविधा शुल्क मांगते हैं उन पर कड़ी कार्रवाई की जाये।
रामपुर जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में धूम्रपान करने संबंधी मामले की जाँच होगी। डिप्टी सीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मामले की जाँच के आदेश दिये हैं।
उन्होंने कहा कि दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। अस्पताल परिसर में किसी भी तरह के धूम्रपान पर रोक है। नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी।
सीएमओ तीन दिन के भीतर जांच पूरी करें। दोषी लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जाये। इसमें चिकित्सालय के कार्मिको की भूमिका भी जांच की जाये।