वन मंत्री द्वारा मिशन लाइफ के अंतर्गत बड़े मंगल पर कागज से बने दोना पत्तल में प्रसाद का किया वितरण - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 16, 2023

वन मंत्री द्वारा मिशन लाइफ के अंतर्गत बड़े मंगल पर कागज से बने दोना पत्तल में प्रसाद का किया वितरण

 

लखनऊ (मानवी मीडिया)वन मंत्री द्वारा मिशन लाइफ के अंतर्गत बड़े मंगल के अवसर पर कागज से बने दोना पत्तल में प्रसाद का किया गया वितरण

ज्येष्ठ मास के द्वितीय मंगलवार के अवसर पर आज वन विभाग मुख्यालय प्रांगण मंे फेडरेशन ऑफ फारेस्ट एसोसिएशन्स के तत्वाधान में भण्डारे का आयोजन किया गया। भण्डारे का शुभारम्भ पर्यावरण, वन एवं जन्तु उद्यान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा0 अरूण कुमार सक्सेना द्वारा किया गया। इस अवसर पर उनके साथ अपर मुख्य सचिव  मनोज सिंह सहित वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

इस अवसर पर डा0 अरूण कुमार सक्सेना ने भारत सरकार द्वारा संचालित मिशन लाईफ (LIFE) के तहत पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता एवं प्लास्टिक आईटम्स का उपयोग रोकते हुए ‘‘बायोडिग्रेडेबल आईटम्स’’ का उपयोग जन सामान्य में बढ़ाने उद्देश्य से जनजागरण भी किया गया। इसी क्रम में अमीकस एकेडेमी, प्रयाग नारायण रोड, लखनऊ के लगभग 150 बच्चे उपस्थित हुए, जिन्हें मंत्री  द्वारा अपने कर-कमलों से प्रसाद वितरित कर पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गयी। वन मुख्यालय में आयोजित भण्डारे में किसी भी प्रकार से प्लास्टिक का उपयोग वर्जित रखते हुए बायोडिग्रेडेबल आईटम्स का ही उपयोग किया गया है।

इस अवसर फेडरेशन के अध्यक्ष नफीस खॉ एवं महामंत्री आशीष पाण्डेय द्वारा द्वय अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

Post Top Ad