घर में धूल खा रहे समानों को लेगा नगर निगम - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 16, 2023

घर में धूल खा रहे समानों को लेगा नगर निगम


लखनऊ (मानवी मीडियाउत्तर प्रदेश के 11 नगर निगमों में अब ‘ना थ्रो-ना थ्रो’ ट्रिपल आर सेंटर स्थापित किए जाएंगे। इन केन्द्रों के माध्यम से लोग अपने घरों की निष्प्रयोज्य सामग्री  जैसे कपड़े, किताबें, खिलौने, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रानिक उपकरण, मशीनरी आदि दे सकेंगे। नगर निगम इनको एकत्रित कर जरूरतमंदों को वितरित करेगा।  इन केन्द्रों को कपड़ा बैंक, किताब बैंक, बर्तन बैंक, खिलौना बैंक के रुप में विकसित किया जाएगा।

स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) द्वारा मेरी लाइफ, मेरा स्वच्छ शहर अभियान के तहत रिड्यूस, रियूज एंड रिसायकल  के सिद्धांत पर इन ट्रिपल आर सेंटर की स्थापना की जाएगी। राज्य मिशन निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय)  नेहा शर्मा ने बताया कि प्रदेश के 11 नगर निगमों को इस अभियान से जोड़ा गया है। आगामी 20 मई से 5 जून, 2023 तक इनका संचालन किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि ट्रिपल आर (रिड्यूस, रियूज एवं रिसायकल) ना थ्रो-ना थ्रो सेंटर की अवधारणा नागरिकों, संस्थानों, वाणिज्यिक उद्यमों आदि के लिए अप्रयुक्त या उपयोग की गई प्लास्टिक की वस्तुओं, कपड़े, जूते, किताबें और खिलौनों को जमा करने के लिए एक स्टॉप समाधान के रूप में हैं। एक बार एकत्र किए जाने के बाद इन वस्तुओं को पुनः उपयोग के लिए नवीनकृत करने या नए उत्पादों में  परिवर्तित करने के लिए  विभिन्न स्टेकहोल्डर को सौंप दिया जाएगा।


Post Top Ad