लखनऊ (मानवी मीडिया) यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। इच्छुक छात्र-छात्रायें आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम बीते 25 अप्रैल को जारी किया गया था। ऐसे में कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन 25 मई तक लिए जायेंगे। अधिकारियों के मुताबिक जो एक या दो विषय में फेल हुए उनके लिए कंपार्टमेंट परीक्षा का विकल्प है।
जिन छात्रों ने परीक्षा को लेकर अच्छी मेहनत की लेकिन परिणाम आया तो एक या फिर दो विषय में फेल हो गए। उन छात्रों के लिए बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा का फॉर्म जारी करता है। यूपी बोर्ड मेन परीक्षा की तरह ही कंपार्टमेंट परीक्षा की भी तारीख घोषित करती है। अधिकारियों के मुताबिक अगर कोई छात्र सभी विषयों में पास है लेकिन गणित में फेल हो गया।
इस स्थिति में वह कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है। कंपार्टमेंट फॉर्म यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp nic.in से डाउनलोड करना होगा पूरा फॉर्म भरकर प्रयागराज में यूपी बोर्ड के कार्यालय में स्पीड पोस्ट से 30 दिन के अंदर जमा कराना जरूरी है। इसके लिए 250 रुपए फीस लगेगी। मौजूदा समय में आवेदन जारी हैं।