आरबीएम बैन्क्वेट हाॅल सील, जल्द होगा ध्वस्त - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 31, 2023

आरबीएम बैन्क्वेट हाॅल सील, जल्द होगा ध्वस्त


लखनऊ : (मानवी मीडियालखनऊ विकास प्राधिकरण ने रतन खंड में बना तीन मंजिला आरबीएम बैन्क्वेट हाॅल सील कर दिया। जो आवासीय क्षेत्र में मानकों के विपरीत ठेका लेकर अतीक अहमद के करीबी बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम ने बनाया था। जो अब ध्वस्त किया जाएगा।

मंगलवार को उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर जोन-2 अंतर्गत शारदा नगर के रतन खंड में जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी पुलिस बल के साथ पहुंचे। वहां, संचालित तीन मंजिला आरबीएम बैन्क्वेट हॉल की जांच की। जो पांच साल पहले माधुरी पांडेय नाम की महिला ने बिल्डर एग्रीमेंट करके मोहम्मद मुस्लिम को ठेका देकर निर्माण कराया था।

देवांश ने खुद जांच की तो सड़क के कॉनर पर 300 वर्गमीटर भूखंड पर मानकों के विपरीत निर्माण पाया और आवासीय क्षेत्र में व्यवसायिक निर्माण कराने पर बैन्क्वेट हॉल सील कर दिया। गौरतलब है कि, बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम अतीक अहमद का करीबी है। जिसकी शहर में संपत्तियां व एग्रीमेंट के कर बनाए गई बिल्डिंग चिह्नित की जा रहीं हैं। देवांश ने बताया कि जल्द बैन्क्वेट हॉल ध्वस्त करेंगे।

इसके बाद कानपुर रोड एलडीए कालोनी के सेक्टर-डी में स्वीकृत मानचित्र के विपरीत व्यवसायिक उपयोग करने पर कमला देवी पत्नी राजेन्द्र कुमार व अन्य द्वारा बनाया जा रहा काॅम्पलेक्स सील किया गया। इसी क्रम में शारदा नगर स्थित एबीसी कालोनी में लगभग 20 हजार वर्गफिट क्षेत्रफल में 16 निर्माणाधीन रो-हाउस सील किए। 

जो एबीसी इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड के कपिल सिंह, निखिल पाहुजा, रोहित कुमार, विकास व अन्य द्वारा बिना मानचित्र के बनाए जा रहे थे। इसके बाद गोसाईंगंज में न्यू जेल रोड पर अर्जुन प्रसाद व अन्य बिल्डर द्वारा किया जा रहा दुकानों का निर्माण, सुल्तानपुर रोड पर खुर्दही बाजार के पास माढ़रमऊ में राम सागर व अन्य द्वारा संचालित अमन सागर होटल सील किया गया।

Post Top Ad