लखनऊ (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सदर बाजार क्षेत्र में आज यूपी कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की सदर शाखा का नये भवन का शुभारंभ सहकारिता राज्य मंत्री (स्वंत्रत प्रभार ), उ•प्र• सरकार जे•पी•एस राठौर द्वारा किया गया |
यूपी सरकार में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने अपने बयान में कहा प्रदेश स्तर पर उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की 40 शाखाएं कार्यरत हैं जिनके माध्यम से ग्राहकों को सस्ते ब्याज पर समस्त प्रकार के लिए उपलब्ध कराए जा रहे हैंI आज कोऑपरेटिव बैंक में आधुनिक बैंकिंग सुविधाएं इंटरनेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग आइएमपीएस यूपीआई एटीएम तथा पोस मशीन आदि व्यवसायिक बैंकों की भांति उपलब्ध कराई जा रही हैंI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल के कार्यकाल को लेकर बीजेपी द्वारा शुरू किए जाने वाले अभियान के संबंध में बोले सहकारिता मंत्री..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल के कार्यकाल को जनता तक पहुंचाने का काम 1 महीने तक किया जाएगा केंद्र सरकार द्वारा जनता के हित में जो भी योजनाएं चलाई गई हैं उनको जनता तक हमारे कार्यकर्ता नेता विधायक सांसद पहुंचाने का काम करेंगे क्योंकि आप जो काम करते हैं उसको जनता तक पहुंचाना जरूरी हैं
आज कोआपरेटिव बैंक वो सभी सुविधाएं अपने ग्राहकों तक पहुंचा रहा जो डिजिटल लेन देन को बढ़ावा भी दे रही है तथा यू.पी.आई,आई.एम.पी.एस, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, सभी सुविधाएं ग्राहकों तक पहुंचाई जा रही है |बैंक को आगे बढ़ाने की दिशा में यू पी कोआपरेटिव बैंक एक और नया कीर्तिमान हासिल करने जा रहा है जिसके लिए ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैण्डर्ड( BIS ) सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई कर दिया गया है जिसके चलते बैंक को जल्द ही सेवात्तम प्रमाण पत्र बैंक को मिल जायेगा, जिससे यू पी कोआपरेटिव बैंक पहला ऐसा बैंक होगा जो सेवात्तम प्रमाणित होगा |
अखिलेश यादव द्वारा बीजेपी पर आरोप लगाने के मामले में बोले सहकारिता मंत्री
निकाय चुनाव में जिस तरह का भी बीजेपी के ऊपर आरोप विपक्ष लगा रहा हूं वह सभी निराधार हैं विपक्ष के पास किसी प्रकार का काम नहीं बचा है अपनी हार को स्वीकार ना नहीं चाहते उनको सिर्फ दूसरों पर ठीकरा फोड़ना आता हैंI हमने काम किया है इसलिए जनता ने हमें स्वीकारा हैं
यूपी कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की सदर शाखा का नये भवन का शुभारंभ का करने के लिए मुख्य अतिथि के तौर सहकारिता राज्य मंत्री (स्वंत्रत प्रभार ), उ•प्र• सरकार जे•पी•एस राठौर, विशिष्ट अथिति बी.एल. मीणा प्रमुख सचिव सहकारिता, अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक बैंकिंग बी.चंद्रकला,बैंक के सभापति तेजवीर सिंह, प्रबंध निदेशक वी. के मिश्रा समेत बैंक के पदाधिकारी मौजूद रहे...कार्यक्रम के दौरान सहकारिता मंत्री ने शाखा में नए खाताधारकों को अपने हाथ से चेक बुक प्रदान एवं ऋण प्राप्त करने वाले ग्राहकों को ऋण का चेक प्रदान किया