लखनऊ : (मानवी मीडिया) एसटीएफ ने फर्जी तरीके से कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर नागालैंड प्रांत से फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनवाने वाले एक आरोपी को अवैध रायफल व पिस्टल सहित गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया संदीप कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह अयोध्या के गोसाईंगंज के बाहुबली विधायक अभय सिंह का नजदीकी रिश्तेदार है।
एसटीएफ लखनऊ के गोमतीनगर, विभूतीखंड निवासी इस आरोपी के विरूद्ध प्रदेश के खिलाफ विभिन्न जनपदों में तकरीबन नौ अभियोग दर्ज होने का बाद भी उसे पक्ष में एक पिस्टल व एक रायफल का लाइसेंस होने की जांच कर रही थी।
जांच के दौरान संदीप कुमार सिंह को नागालैंड से निर्गत शस्त्र लाइसेंस के संबंध में पत्राचार करने पर नागालैंड के पुलिस अधिकारियों से यह जवाब मिला कि संदीप के नाम से शस्त्र लाइसेंस जारी नहीं हुआ है। ऐसे ही रिवाल्वर/पिस्टल का शस्त्र लाइसेंस जिला मजिस्ट्रेट फैजाबाद से आपराधिक इतिहास छुपाकर फर्जी शपथ पत्र प्रस्तुत कर प्राप्त किया गया।
छानबीन में सामने आया कि नागालैंड से संदीप कुमार सिंह को शस्त्र लाइसेंस जारी नहीं किया गया और यह लाइसेंस फर्जी तरीके से कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर प्राप्त किया गया है। एसटीएफ अफसरों का कहना है कि नागालैंड प्रांत से बिना शस्त्र लाइसेंस निर्गत कराये रायफल जैसे शस्त्र को अवैध रूप से फर्जी प्रपत्रों के आधार पर हासिल करना अत्यंत गम्भीर प्रकृति का अपराध है। इतना ही नहीं उसके खिलाफ कई मुकदमे हैं पर फिर भी उसका अयोध्या जिले से पिस्टल का लाइसेंस बन गया। इस लाइसेंस का बाद में लखनऊ में रिनयूवल भी हुआ।
संदीप ने पूछताछ करने पर बताया कि नागालैंड से जो शस्त्र लाइसेंस उसने बनवाया है वह फर्जी है। उसने यह शस्त्र लाइसेंस पैसा देकर फर्जी व कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर बनवाया है। वह नागालैंड कभी नहीं गया है। उसने बताया कि रायफल व पिस्टल दोनों लाइसेंस उसने नंदा गन हाउस लाटूस रोड लखनऊ में जमा किए हैं। उक्त संदीप सिंह ने कबूला कि अयोध्या जले से जो शस्त्र लाइसेंस पिस्टल का जारी हुआ है, वह उसने अपना आपराधिक इतिहास छुपाकर झूठा व कूटरचित शपथ पत्र प्रस्तुत कर पैसे के बल पर प्राप्त किया है।
एसटीएफ के अफसरों का कहना है कि आरोपी बाहुबली विधायक का सगा साला है और इस प्रभाव को वह अन्य अन्य गतिविधियों में करता था। पूछताछ में सामने आया कि अपने इसी प्रभाव का इस्तेमाल कर वह कई कंपनियों को पार्टनरशिप में पैसा लगाकर संचालित करा रहा है।