सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के फिर बिगड़े बोल? कहा- 'रामराज हटाओ' - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, May 18, 2023

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के फिर बिगड़े बोल? कहा- 'रामराज हटाओ'


लखनऊ (मानवी मीडियासमाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामराज को लेकर विवादित ट्वीट किया है. रामराज को आरक्षण से जोड़ते हुए उन्होंने लिखा कि रामराज्य धोखा है. रामराज हटाओ, आरक्षण बचाओ. इस मुद्दे पर एबीपी गंगा से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी रामराज्य का ढोल पीटती है.

जबसे बीजेपी रामराज की रट लगाए है, तबसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ों का आरक्षण लगातार घटता जा रहा है. ग्राम विकास अधिकारियों के पदों पर भर्ती निकली, उसमें भी आरक्षण पहले से ही साफ कर दिया गया. गोरखपुर विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पदों पर भर्ती में सारे आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी 6 पदों पर ही समेट दिए गए. अगर ऐसे ही आरक्षण लागू करना है तो ऐसा रामराज्य हमें नहीं चाहिए.

उन्होंने कहा संविधान की कसम खाने वाले लोग संवैधानिक पदों पर बैठकर संविधान की मर्यादा को तार-तार करेंगे. संविधान का ही गला घोटेंगे तो लोकतांत्रिक व्यवस्था खत्म हो जाएगी. रामराज में शंबूक का गला घोटा गया था. सीता की अग्नि परीक्षा हुई थी. वही हालात आज इस देश के दबे, कुचले, पीड़ित, शोषित समाज के भी हैं.

वहीं सपा नेता डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के ट्वीट पर कहा, वो अपने बड़बोलेपन के लिए मशहूर हैं. वो हमेशा अपने बड़े नेताओं को खुश करने के चक्कर में इस प्रकार का बयान देते रहते हैं. उनके बयान को मैं बहुत गंभीरता से नहीं लेता हूं. यह उनकी आदत सी बन गई है. 

Post Top Ad