केजीएमयू में पिटती रही नर्सिंग ऑफिसर और देखते रहे सुरक्षाकर्मी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 31, 2023

केजीएमयू में पिटती रही नर्सिंग ऑफिसर और देखते रहे सुरक्षाकर्मी


लखनऊ : (मानवी मीडिया)  किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के लॉरी कार्डियोलॉजी विभाग में मरीजों की देखभाल के लिए निर्देश डॉक्टर नहीं बल्कि वार्ड ब्वाय दिया करते हैं। यह हम नहीं कह रहे हैं। बल्कि मंगलवार रात लारी कार्डियोलॉजी विभाग में हुई घटना इस बात की तस्दीक करती है। 

वार्ड ब्वाय का निर्देश एक नर्सिंग ऑफिसर को न मानना महंगा पड़ गया है। गुस्साये वार्ड ब्वाय ने नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई तक कर दी। बताया तो यहां तक जा रहा है कि जब नर्सिंग ऑफिसर ने इस बात की शिकायत पुलिस से की। 

तो अब वार्ड ब्वॉय नर्सिंग ऑफिसर को जान से मारने की धमकी दे रहा है। डरी-सहमी नर्सिंग ऑफिसर ने वार्ड ब्वॉय से अपनी जान को खतरा बताया है और उसके गिरफ्तारी की मांग की है। 

दरअसल, पूरा मामला केजीएमयू स्थित लॉरी कार्डियोलॉजी विभाग से जुड़ा हुआ है। जहां पर मंगलवार रात एक नर्स पर वार्ड ब्वाय ने हमला बोल दिया था। नर्स यानी नर्सिंग ऑफिसर की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह मरीज की जांच के लिए नमूने ले रही थी। 

आरोप है कि राजन नाम का वार्ड ब्वाय इस बात के लिए नर्सिंग ऑफिसर प्रियंका चौधरी को मना कर रहा था। जिस पर नर्सिंग ऑफिसर ने वार्ड ब्वाय को अपनी सलाह अपने पास रखने को कहा। बस इसी बात पर वार्ड ब्वॉय राजन आग बबूला हो उठा और बहस करने लगा। 

जब नर्सिंग ऑफिसर प्रियंका चौधरी ने उसे रोकने की कोशिश की तो आरोप है कि वार्ड ब्वाय ने मारपीट पर शुरू कर दी। जिससे नर्सिंग ऑफिसर प्रियंका चौधरी को हाथ में गंभीर चोट आई है।

वहीं केजीएमयू नर्सेज एसोसिएशन ने इस घटना को दिल्ली में बीते दिनो हुई साक्षी हत्याकांड से जोड़ते हुये कहा है कि वहां हत्यारा चाकुओं से हमला कर रहा था, केजीएमयू में आरोपित नर्स पर थप्पड़ों से वार किये जा रहा था। साथ ही यह भी बताया है कि जब वार्ड ब्वाय नर्स को पीट रहा था

उस दौरान वहां मौजूद सुरक्षा कर्मी मूक दर्शक बने रहे। बताया जा रहा है केजीएमयू प्रशासन ने आउटसोर्सिंग पर तैनात वार्ड ब्वाय को हटा दिया है और एजेंसी पर जुर्माना भी लगाया है।

Post Top Ad