दलित महिला के गैंगरेप और हत्या मामले में बीजेपी ने केजरीवाल से मांगा इस्तीफा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 12, 2023

दलित महिला के गैंगरेप और हत्या मामले में बीजेपी ने केजरीवाल से मांगा इस्तीफा


दिल्ली (मानवी मीडियाबीजेपी महिला मोर्चा और बीजेपी अनुसूचित जाति की इकाई की ओर से आज (12 मई) सीएम आवास के बाहर बड़ा प्रदर्शन किया गया. दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने 'दिल्ली में दलित महिला के साथ गैंगरेप और हत्या के विरोध में मुख्यमंत्री निवास पर विशाल प्रदर्शन' इस टैगलाइन के साथ किया. पीड़ित परिवार को 1 करोड़ का मुआवजा, परिवार के 1 बच्चे को नौकरी की मांग के साथ केजरीवाल के इस्तीफे को लेकर बीजेपी ने प्रदर्शन किया. 

इस प्रदर्शन में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी विधायक रामवीर बिधूड़ी ने कहा कि हजारों की संख्या में कार्यकर्ता दिल्ली के सीएम का त्यागपत्र मांगने के लिए एकत्रित हुए हैं. हम मांग कर रहे हैं कि दिल्ली के सीएम पीड़ित परिवार को 1 करोड़ की सहायता दें और परिवार के 1 बच्चे को सरकारी नौकरी दी जाए. जिससे परिवार का गुजारा ठीक तरह से हो सके. इसके अलावा बिधूड़ी ने कहा कि आरोपी आम आदमी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता को फांसी पर लटकाया जाए. बिधूड़ी ने केजरीवाल को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सहायता नहीं दी गई तो ये आंदोलन तेज होगा और दिल्ली के गली गली में होगा. 

वरिष्ठ नेताओं से मिल रहा है संरक्षण

बीजेपी विधायक बिधूड़ी ने दलित महिला के साथ हुई घटना के बारे में बताया कि 1 मई को जीबी पंत के परिसर में दलित बेटी के साथ बलात्कार और प्राइवेट पार्ट में रॉड डाल दी जाती है. 7 मई को दलित बेटी की मौत हो जाती है. बीते 17 साल से ये दलित बेटी दिल्ली सरकार के इस हॉस्पिटल में नौकरी कर रही थी. इनके पति की 1 साल पहले कैंसर से मृत्यु हो गई. दलित बेटी के 5 बच्चे हैं.

Post Top Ad